सावधान! बस एक क्लिक और खाली हो सकता है आपका बैंक खाता! ये मैसेज आपको कर सकता है बर्बाद

Edited By Updated: 12 Jul, 2025 05:50 PM

how to avoid parcel fraud beware of fake parcel messages

आज के डिजिटल युग में जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे ठगी के तरीके भी तेज़ी से बदलते जा रहे हैं। साइबर अपराधी अब इतनी चालाकी से स्कैम रचते हैं कि आम आदमी को असली और नकली के बीच फर्क करना मुश्किल हो जाता है। हाल ही में एक नया साइबर फ्रॉड का...

नेशनल डेस्क: आज के डिजिटल युग में जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे ठगी के तरीके भी तेज़ी से बदलते जा रहे हैं। साइबर अपराधी अब इतनी चालाकी से स्कैम रचते हैं कि आम आदमी को असली और नकली के बीच फर्क करना मुश्किल हो जाता है। हाल ही में एक नया साइबर फ्रॉड का तरीका सामने आया है जिसमें लोगों को नकली मैसेज भेजकर पार्सल मिस होने का झांसा दिया जा रहा है।

कैसे काम करता है यह नया फ्रॉड?

ठग आपको एक ऐसा SMS या WhatsApp मैसेज भेजते हैं जिसमें लिखा होता है कि “आपका पार्सल गलत पते के कारण डिलीवर नहीं हो सका है।” साथ ही उसमें एक लिंक दिया होता है जिसमें दावा किया जाता है कि यदि आप पता अपडेट कर देंगे और मामूली सर्विस चार्ज भर देंगे तो पार्सल दोबारा भेज दिया जाएगा। यह मैसेज एकदम असली लगता है, जैसे किसी बड़ी डिलीवरी कंपनी या कूरियर सेवा की ओर से भेजा गया हो। लेकिन सच्चाई यह है कि यह पूरा मैसेज फर्जी होता है और इसका उद्देश्य सिर्फ आपकी निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स चुराना होता है।

लिंक पर क्लिक करते ही फंस जाते हैं यूजर

जब कोई यूजर इस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करता है, तो वह एक नकली वेबसाइट पर पहुंच जाता है। ये वेबसाइट असली कूरियर साइट जैसी दिखती है, लेकिन असल में ये ठगों द्वारा बनाई गई होती है। यहां आपसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल और डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी जाती है। कई बार ओटीपी तक पूछ लिया जाता है। जैसे ही आप ये जानकारी भरते हैं, ठगों के पास सब कुछ पहुंच जाता है और वे तुरंत आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं या आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ये स्कैम मैसेज ऐसे लोगों को भी मिल रहे हैं जिन्होंने हाल-फिलहाल में कोई पार्सल मंगाया ही नहीं। लेकिन मैसेज का कंटेंट इतना प्रोफेशनल और असली जैसा लगता है कि कई लोग धोखा खा जाते हैं और लिंक पर क्लिक कर बैठते हैं।

कैसे बचें इस फ्रॉड से – अपनाएं ये जरूरी सावधानियां

  1. कोई भी अनजाना लिंक न खोलें: अगर आपको किसी पार्सल के नाम पर लिंक भेजा गया है तो पहले उसकी सच्चाई जांचें।

  2. कभी भी पर्सनल या बैंक डिटेल शेयर न करें: कोई भी भरोसेमंद कंपनी आपसे ओटीपी या पासवर्ड नहीं मांगती।

  3. संदिग्ध मैसेज को तुरंत डिलीट करें: ऐसे मैसेज आते ही उसे डिलीट करें और दूसरों को भी अलर्ट करें।

  4. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जानकारी दें: अगर सच में आपने पार्सल ऑर्डर किया है तो उसकी स्थिति जानने के लिए सीधे कूरियर कंपनी की वेबसाइट पर जाएं।

  5. साइबर सेल में शिकायत करें: अगर आप स्कैम का शिकार हो चुके हैं या आपको कोई संदिग्ध मैसेज मिला है तो तुरंत इसकी शिकायत https://cybercrime.gov.in पर करें।

बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है

आजकल की डिजिटल दुनिया में सावधानी ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। आपकी एक छोटी सी गलती, जैसे किसी फर्जी लिंक पर क्लिक करना या अपनी जानकारी शेयर करना, आपको आर्थिक रूप से बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए किसी भी मैसेज पर आंख बंद करके भरोसा न करें। ऑनलाइन ठग हर दिन नए तरीके निकालते हैं लेकिन अगर आप सतर्क हैं, तो किसी भी साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं। लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें ताकि किसी और की मेहनत की कमाई ठगों के हाथ न लगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!