Edited By Rohini Oberoi,Updated: 22 Dec, 2025 02:07 PM

अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं और बजट थोड़ा कम है तो भारत का पड़ोसी देश नेपाल आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है भारतीय रुपये (INR) की वहां ज्यादा कीमत। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारतीय करेंसी नेपाली करेंसी के मुकाबले काफी...
Indian v/s Nepali Rupee: अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं और बजट थोड़ा कम है तो भारत का पड़ोसी देश नेपाल आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है भारतीय रुपये (INR) की वहां ज्यादा कीमत। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारतीय करेंसी नेपाली करेंसी के मुकाबले काफी ताकतवर है।
करेंसी वैल्यू: 1 रुपये बनाम 1.60 रुपये
भारत और नेपाल के बीच विनिमय दर (Exchange Rate) काफी समय से स्थिर बनी हुई है। नेपाल राष्ट्र बैंक (Nepal Rastra Bank) के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत का 1 रुपया नेपाल के 1.60 रुपये के बराबर होता है। अगर आपके पास 100 भारतीय रुपये हैं तो नेपाल में उसकी वैल्यू 160 नेपाली रुपये (NPR) होगी। यदि कोई भारतीय पर्यटक नेपाल में 1 लाख भारतीय रुपये लेकर जाता है तो वहां उसकी कीमत करीब 1,59,461 नेपाली रुपये हो जाती है।

एक्सचेंज चार्ज: क्यों कम मिलते हैं पैसे?
हालांकि सरकारी दर 1.60 की है लेकिन जब आप असल में पैसे बदलते हैं तो आपको थोड़ी कम रकम मिलती है। इसके पीछे कुछ मुख्य कारण हैं:
यह भी पढ़ें: सड़क पर झाड़ू लगाकर लाखों कमा रहा है ये सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान!
-
कमीशन और सर्विस चार्ज: जब आप बैंक, मनी एक्सचेंज काउंटर या सीमा पर स्थित एक्सचेंज सेंटर से पैसे बदलते हैं तो वे अपनी सेवा के बदले कुछ शुल्क काटते हैं।
-
वास्तविक प्राप्ति: आमतौर पर 100 भारतीय रुपये के बदले आपको 156 से 159 नेपाली रुपये ही हाथ में मिलते हैं।
-
मांग और स्थान: अलग-अलग शहरों और सेंटर्स पर यह दर थोड़ी ऊपर-नीचे हो सकती है।

भारतीय नोटों को लेकर नया नियम: यात्रियों को बड़ी राहत
नेपाल सरकार ने हाल ही में अपने नियमों में ढील दी है जिससे पर्यटकों की राह आसान हो गई है। पहले 200 और 500 के नोटों को लेकर नेपाल में काफी सख्ती थी लेकिन अब कोई भी भारतीय या नेपाली नागरिक अपने साथ 25,000 रुपये तक के भारतीय नोट (200 और 500 के मूल्य वर्ग में) रख सकता है। इस फैसले से उन यात्रियों को राहत मिली है जो कैश लेकर यात्रा करना पसंद करते हैं क्योंकि पहले ऊंचे मूल्य के नोटों को लेकर कानूनी अड़चनें आती थीं।
नेपाल में मुद्रा जारी करने और उसे नियंत्रित करने की जिम्मेदारी वहां के केंद्रीय बैंक नेपाल राष्ट्र बैंक की है। यही बैंक नोटों की छपाई, डिजाइनिंग और विनिमय दरें तय करता है। भारत और नेपाल के बीच मजबूत व्यापारिक रिश्तों के कारण दोनों देशों की मुद्राओं का लेनदेन सीमावर्ती इलाकों में बहुत आम है।