IND vs PAK: अभिषेक शर्मा ने बताई तूफानी पारी खेलने की खास वजह, शुभमन गिल को लेकर कही बड़ी बात

Edited By Updated: 22 Sep, 2025 06:40 AM

ind vs pak abhishek sharma reveals the reason behind his explosive innings

एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने 172 रनों का लक्ष्य महज़ 18.5 ओवर में हासिल कर 7 विकेट से धमाकेदार जीत...

नेशनल डेस्क: एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने 172 रनों का लक्ष्य महज़ 18.5 ओवर में हासिल कर 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। अभिषेक शर्मा ने प्रेजेंटेशन के दौरान कहा जब दिन उनका होता है, तो वे टीम को जीत दिलाने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

अभिषेक शर्मा बने हीरो

मैच के नायक रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 39 गेंदों में 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली। शुभमन गिल ने भी उनका अच्छा साथ निभाते हुए 28 गेंदों पर 47 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 49 गेंदों में 105 रन जोड़कर मैच को भारत के पक्ष में झुका दिया।

आज सब कुछ सीधा और साफ़ था...

मैच के बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए अभिषेक शर्मा ने प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “आज सब कुछ सीधा और साफ़ था। पाकिस्तानी खिलाड़ी जिस तरह बिना कारण हमारे सामने आ रहे थे, वह मुझे पसंद नहीं आया। इसलिए मैंने अटैक करने का फैसला किया। शुभमन के साथ खेलने में मज़ा आता है। हम बचपन से साथ खेलते आए हैं और आज हमने तय किया था कि कुछ अलग करना है।” अभिषेक ने आगे कहा कि जब दिन उनका होता है, तो वे टीम को जीत दिलाने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

गेंदबाज़ी में चूक, लेकिन बल्लेबाज़ी ने बचाई लाज

भारत ने क्षेत्ररक्षण में कुछ गलतियां जरूर कीं और गेंदबाज़ी भी औसत रही, लेकिन बल्लेबाज़ी की ताकत ने सारे समीकरण पलट दिए। पाकिस्तान की टीम के सलमान अली आगा और अन्य बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके और भारत ने उन्हें आसानी से दबाव में ले लिया।

शानदार आगाज़ सुपर-4 में

इस जीत के साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने सुपर-4 चरण की शानदार शुरुआत की है। टीम का आत्मविश्वास चरम पर है और अगले मुकाबलों के लिए भी उत्साह साफ नजर आ रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!