वाइन नहीं, व्हिस्की में नंबर-1 है भारत! शराब की खपत में दुनिया के इन 20 देशों को छोड़ा पीछे

Edited By Updated: 07 Nov, 2025 06:03 AM

india is number one in whiskey not wine

भारत अब सिर्फ दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाज़ार नहीं, बल्कि शराब की खपत के मामले में भी नंबर-1 बन चुका है। ग्लोबल ड्रिंक रिसर्च फर्म IWSR की नई रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि भारत लगातार तीसरी छमाही से दुनिया के 20 बड़े शराब बाजारों में सबसे तेज़...

नेशनल डेस्कः भारत अब सिर्फ दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाज़ार नहीं, बल्कि शराब की खपत के मामले में भी नंबर-1 बन चुका है। ग्लोबल ड्रिंक रिसर्च फर्म IWSR की नई रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि भारत लगातार तीसरी छमाही से दुनिया के 20 बड़े शराब बाजारों में सबसे तेज़ बढ़ने वाला देश बन गया है।

भारतीयों ने कितनी शराब पी? आंकड़े चौकाने वाले!

IWSR के ताज़ा डेटा के मुताबिक, टोटल बेवरेज अल्कोहल (TBA) खपत में भारत ने जनवरी–जून 2025 के बीच 7% की वृद्धि दर्ज की। यह बढ़कर 440 मिलियन 9-लीटर केस तक पहुंच गया।  IWSR के अनुसार, 1 केस = 12 बोतल (750 ml) के बराबर होता है। यानी शराब की खपत में भारत विश्व के किसी भी बड़े देश से तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

व्हिस्की में भारत दुनिया का बादशाह

भारत में शराब की सबसे ज्यादा खपत व्हिस्की की है।

स्पिरिट कैटेगरी में ग्रोथ:

IWSR की एशिया-प्रशांत रिसर्च हेड सारा कैंपबेल के अनुसार, भारतीय व्हिस्की देश की शराब इंडस्ट्री का सबसे बड़ा ग्रोथ इंजन है। गुणवत्ता बेहतर हो रही है। उपभोक्ताओं का बेस बढ़ रहा है और आर्थिक स्थिति भी खपत को बढ़ावा दे रही है।

भारत ने इन 20 बड़े देशों को पछाड़ा

IWSR ने भारत की तुलना इन प्रमुख वैश्विक मार्केट्स से की है: चीन, अमेरिका, ब्राजील, रूस, मेक्सिको, जर्मनी, जापान, यूके, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, इटली, फ्रांस, पोलैंड, फिलीपींस, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, नीदरलैंड। ग्रोथ रेट में भारत सबसे ऊपर रहा।

भारत 5वां सबसे बड़ा शराब बाज़ार बनने की राह पर

IWSR की लॉन्ग-टर्म रिपोर्ट बताती है:

2027 तक भारत जापान को पछाड़ देगा। 2033 तक जर्मनी को भी पीछे छोड़ देगा और इसके बाद दुनिया में भारत से आगे सिर्फ चीन, अमेरिका, ब्राजील और मेक्सिको रह जाएंगे।

प्रीमियम शराब की भी भारी मांग

भारत में महंगी शराब का मार्केट और भी ज़्यादा तेज़ी से बढ़ रहा है:

  • 8% वृद्धि प्रीमियम और उससे ऊपर वाली कैटेगरी में

  • रेडी-टू-ड्रिंक (RTD): 11% वृद्धि

  • बीयर: 7% वृद्धि

  • स्पिरिट: 6% वृद्धि

  • वाइन: स्थिर

अलग-अलग शराब कैटेगरीज में क्या बदलाव?

  • आयरिश व्हिस्की: 23% बढ़ी

  • एगेव-बेस्ड स्पिरिट (जैसे टकीला): 19% बढ़ी

  • अमेरिकी व्हिस्की: 10% गिर गई

  • ब्लेंडेड स्कॉच: स्थिर

  • फ्लेवर वाली वोदका: ट्रेंड पर, लगातार बढ़ रही

  • ब्रांडी: दक्षिण भारत में फ्लेवर्ड वैरिएंट की डिमांड बढ़ी

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!