आज से भारत सरकार ने लागू किए 6 बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा इसका असर?

Edited By Updated: 01 Oct, 2025 04:59 PM

indian government has implemented 6 major changes from today

आज यानी 1 अक्टूबर 2025 से भारत सरकार ने आम जनता के लिए कई बड़े बदलाव लागू किए हैं। NPS में 100% तक इक्विटी निवेश, रेलवे टिकट रिजर्वेशन नियम, UPI से 5 लाख तक लेन-देन, ऑनलाइन गेमिंग नियम, रसोई गैस की नई कीमतें और स्पीड पोस्ट में नई सुविधाएं अब लागू हो...

नेशनल डेस्क : आज से यानी 1 अक्टूबर 2025 से भारत सरकार ने वित्त मंत्रालय के जरिए कई बड़े बदलाव लागू कर दिए हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम लोगों की जेब, निवेश, यात्रा और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। आइए जानते हैं विस्तार से —

1. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में बदलाव

  • अब गैर-सरकारी कर्मचारी 100% तक इक्विटी में निवेश कर सकेंगे। पहले यह सीमा 75% थी।
  • नया PRAN अकाउंट खोलने पर 18 रुपये ई-PRAN किट फीस और 100 रुपये सालाना मेंटेनेंस चार्ज लगेगा।
  • अटल पेंशन योजना (APY) और NPS लाइट सब्सक्राइबर्स को 15 रुपये शुल्क देना होगा।
  • लेन-देन पर कोई अतिरिक्त फीस नहीं होगी।

2. रेलवे टिकट बुकिंग नियम

  • टिकट रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर्स के लिए होंगे।
  • एजेंट बुकिंग रिजर्वेशन शुरू होने के पहले 10 मिनट तक टिकट नहीं बुक कर पाएंगे।
  • इसका उद्देश्य टिकटों की कालाबाजारी रोकना है।

3. ऑनलाइन गेमिंग पर सख्ती

  • 18 साल से कम उम्र के लोग अब रियल मनी गेमिंग नहीं खेल सकेंगे।
  • नियम तोड़ने पर 3 साल की जेल और 1 करोड़ रुपये तक जुर्माना हो सकता है।
  • प्रमोटरों पर 2 साल की सजा और 50 लाख रुपये जुर्माना लगेगा।
  • सरकार का मकसद ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना और नुकसान पर रोक लगाना है।

4. रसोई गैस की नई कीमतें

  • 1 अक्टूबर से घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया है।
  • इसका सीधा असर लोगों की रसोई बजट पर पड़ेगा।

5. यूपीआई लेन-देन में बदलाव

  • अब UPI से एक बार में 5 लाख रुपये तक ट्रांसफर किया जा सकेगा।
  • इससे धोखाधड़ी और फिशिंग मामलों पर लगाम लगेगी।

6. डाक सेवा – स्पीड पोस्ट बदलाव

  • अब स्पीड पोस्ट में OTP आधारित डिलीवरी, रियल-टाइम ट्रैकिंग और SMS नोटिफिकेशन की सुविधा मिलेगी।
  • छात्रों को 10% छूट और नए थोक ग्राहकों को 5% छूट दी जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!