डिजिटल पेमेंट से लेकर स्टार्टअप तक... PM मोदी के बताए आंकड़ों पर मंत्रमुग्ध हुए भारतीय

Edited By Updated: 03 May, 2022 07:03 AM

indians were mesmerized by the numbers given by pm modi

जर्मनी यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बर्लिन में एक स्टेडियम में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ जोश-ओ-फरोश के साथ मुलाकात की

बर्लिन/नई दिल्लीः जर्मनी यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बर्लिन में एक स्टेडियम में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ जोश-ओ-फरोश के साथ मुलाकात की और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि आज का भारत तीव्र विकास और प्रगति की आकांक्षा वाला भारत है और द्दढ़ता के साथ लक्ष्यों की ओर कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए जनशक्ति और प्रौद्योगिकी शक्ति दोनों के साथ हर संभव समाधान निकालने में लगा है। 
PunjabKesari
मोदी ने कहा कि परिवर्तन और विकास की आकांक्षा के साथ ही भारत के लोगों ने देश में तीन दशकों की राजनैतिक अस्थिरता को बटन दबाकर समात्प कर दिया और 2014 में पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी। भारत की जनता ने 2019 में सरकार को और मजबूत बनाया। मोदी ने कहा, 'आज का आकांक्षी भारत, आज का युवा भारत देश का तेज विकास चाहता है। वह जानता है कि इसके लिए राजनैतिक स्थिरता और प्रबल इच्छाशक्ति की कितनी आवश्यकता है।' 
PunjabKesari
उन्होंने भारतीय समुदाय को देश में डिजिटल प्रौद्योगिकी स्टाटर्अप परिवेश और विनिर्माण के क्षेत्र में तेजी से हुई प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि 'मैं यहां न तो अपने बारे में और न ही अपनी सरकार के बारे में आपको बताने आया हूं, बल्कि मैं आपसे करोड़ों भारतीयों की क्षमता के बारे में बात करना चाहता हूं जिसमें न केवल वहां रहने वाले लोग शामिल हैं बल्कि यहां रह रहे लोग भी शामिल हैं। मेरे शब्दों में दुनिया के कोने-कोने में रहने वाले मां भारती के सभी बच्चे शामिल हैं।' 
PunjabKesari
मोदी ने भारत में सस्ते इंटरनेट और डिजिटल लेन-देन में क्रांतिकारी विस्तार का उल्लेख करते हुए कहा कि आज का युवा गांव में भी मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर अपना काम पूरा कर लेता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब अगर कोई किसी को एक रुपया भेजता है तो वह सीधा उसके खाते में पहुंच जाता है। अब पहले का दौर नहीं है जहां प्रधानमंत्री को कहना पड़े कि एक रुपये में 15 पैसे ही लोगों के खाते में पहुंचते हैं। मोदी ने कांग्रेस का नाम लिये बगैर लंबे समय तक सत्ता में रही इस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं आज तक नहीं समझ पाया कि वह कौनसा पंजा था जो जनता के 85 पैसे घिस लेता था। 
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने कहा 'नया भारत न केवल अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहता है बल्कि जोखिम उठाता है, निवेश करता है, इनकुबेट करता है (विचारों को मूर्त रूप देता है )। उन्होंने कहा कि देश में 2014 के आसपास 200 से 400 स्टाटर्अप इकाइयां हुआ करती थीं लेकिन आज 68,000 से ज्यादा स्टाटर्अप पनप और खड़े हो चुके हैं। आज इनमें दर्जनों स्टाटर्अप इकाइयां युनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्य वाली इकाई) बन चुके हैं। सरकार आज नौ प्रवर्तन करने वालों के पांव में बेड़ी नहीं डालती बल्कि उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बढ़ा रही है।' मोदी ने अनुच्छेद 370 समाप्त करने का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले देश एक था मगर संविधान दो थे। सात दशक बाद एक देश, एक संविधान को अब हमने लागू किया है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज विनिर्माण क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। मेक इन इंडिया अभियान आज आत्मनिर्भर भारत का इंजन बन गया है। देश में कारोबार की प्रक्रियाएं आसान की जा रही हैं और उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन देकर निवेशकों की मदद की जा रही है। मोदी ने कहा कि उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहनों से देश के निर्यात पर बड़ा अच्छा असर दिख रहा है। भारत से पिछले वित्त वर्ष में माल और सेवाओं का 670 अरब डॉलर यानी करीब 50 लाख करोड़ रुपए का निर्यात हुआ। 

मोदी ने कहा कि 'मैं आपके बीच एक और विषय, जलवायु परिवर्तन की चर्चा करना चाहता हूं। भारत में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए लोकशक्ति से लेकर प्रौद्योगिकी शक्ति तक, हर समाधान पर एक साथ काम कर रहे हैं।' मोदी ने कहा '21वीं सदी के इस तीसरे दशक की सबसे बड़ी सच्चाई है कि भारत अब वैश्विक स्तर पर फैल रहा है। कोरोना काल में भारत ने 150 से ज्यादा देशों को जरूरी दवाईयां भेजकर अनेकों जिंदगियों को बचाने में मदद की। भारत को कोविड वैक्सीन बनाने में सफलता मिली तो हमने सभी वैक्सीन से करीब 100 देशों की मदद की।' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!