Edited By Anu Malhotra,Updated: 17 Jul, 2025 07:13 AM

मुंबई एयरपोर्ट पर बुधवार रात एक बड़ा हादसा टल गया जब इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट को तकनीकी कारणों से आपातकालीन रूप से उतारना पड़ा। इंडिगो की एयरबस A320neo विमान (VT-IJB) के एक इंजन में उड़ान के दौरान खराबी आ गई, जिसके चलते पायलट...
नेशनल डेस्क: मुंबई एयरपोर्ट पर बुधवार रात एक बड़ा हादसा टल गया जब इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट को तकनीकी कारणों से आपातकालीन रूप से उतारना पड़ा। इंडिगो की एयरबस A320neo विमान (VT-IJB) के एक इंजन में उड़ान के दौरान खराबी आ गई, जिसके चलते पायलट ने सतर्कता बरतते हुए विमान को मुंबई डायवर्ट कर सुरक्षित लैंडिंग कराई।
कैसे हुआ पूरा मामला?
यह घटना बुधवार शाम करीब 8 बजे की है, जब फ्लाइट ने दिल्ली से गोवा के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान के दौरान पायलट को एक इंजन में खराबी का संकेत मिला। विमान में दो इंजन होते हैं, और आम तौर पर एक इंजन पर भी विमान को सुरक्षित उतारा जा सकता है, लेकिन पायलट ने किसी भी जोखिम से बचने के लिए एहतियातन मुंबई में विमान को उतारने का निर्णय लिया।
सिग्नल से दी जानकारी
सूत्रों के अनुसार, जब इंजन में खराबी का संकेत मिला, तब पायलट ने मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को 'पैन-पैन-पैन' मैसेज भेजा। यह एक विशेष प्रकार का आपातकालीन सिग्नल होता है जो गंभीर लेकिन जानलेवा स्थिति नहीं दर्शाता। इस संदेश के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई, ताकि कोई चूक न हो।
रात 9:52 बजे सुरक्षित लैंडिंग
मजदूर, यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ की सतर्कता से विमान को रात 9:52 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।
इंडिगो ने दी प्रतिक्रिया
इंडिगो एयरलाइंस ने घटना की पुष्टि करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया। कंपनी ने बताया कि उड़ान के दौरान तकनीकी गड़बड़ी सामने आई थी, जिसके बाद सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को मुंबई डायवर्ट किया गया। विमान की तकनीकी जांच की जा रही है और उसे जल्द ही दोबारा संचालन में लाया जाएगा। इस बीच, यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है, ताकि वे अपनी यात्रा पूरी कर सकें।