Instagram का नया धमाका! अब बदलें अपने पसंद की आइकन डिज़ाइन, जानें कैसे?

Edited By Updated: 23 Oct, 2025 12:56 PM

instagram introduces custom icon feature find out which users can use it

युवाओं को अपनी डिजिटल पहचान और रचनात्मकता व्यक्त करने का एक और मौका देते हुए मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने टीन अकाउंट्स के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है। इस नए अपडेट के जरिए युवा यूजर्स अब अपने स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर मौजूद...

नेशनल डेस्क। युवाओं को अपनी डिजिटल पहचान और रचनात्मकता व्यक्त करने का एक और मौका देते हुए मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने टीन अकाउंट्स के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है। इस नए अपडेट के जरिए युवा यूजर्स अब अपने स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर मौजूद इंस्टाग्राम ऐप के आइकन को अपनी पसंद के डिज़ाइन में बदल सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह फीचर टीन यूजर्स को अपने पर्सनल स्टाइल और क्रिएटिविटी को दिखाने का एक नया तरीका देगा।

फायर, फ्लोरल और स्लाइम थीम्स उपलब्ध

यह नया फीचर विशेष रूप से टीन अकाउंट्स के लिए तैयार किया गया है। इसमें यूजर्स को छह अलग-अलग और आकर्षक आइकन डिजाइनों का विकल्प मिलेगा।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instagram’s @design (@design)

 

इंस्टाग्राम डिज़ाइन टीम ने अपने ऑफिशियल पोस्ट में इसे टीन अकाउंट्स के लिए एक "नया क्रिएटिव अपडेट" बताया है।

PunjabKesari

आइकन बदलने का आसान तरीका

अगर आप एक टीन अकाउंट यूजर हैं तो ऐप आइकन बदलना बेहद आसान है:

  1. इंस्टाग्राम ऐप खोलें।

  2. होम स्क्रीन के ऊपर मौजूद इंस्टाग्राम लोगो पर टैप करें।

  3. दिख रहे “App Icon” विकल्प को चुनें।

  4. यहां से आप अपनी पसंद का डिज़ाइन चुन सकते हैं जो तुरंत आपके फ़ोन की होम स्क्रीन पर लागू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Sindoor Tradition: किसने लगाया पहला सिंदूर और कैसे शुरू हुई यह परंपरा? जानें सिंदूर के रहस्यमयी इतिहास के बारे में

PunjabKesari

केवल टीन यूजर्स के लिए क्यों?

इंस्टाग्राम ने साफ किया है कि यह फीचर सिर्फ टीन अकाउंट्स के लिए है। कंपनी का उद्देश्य युवाओं को अपनी पहचान और पसंद को स्वतंत्र रूप से व्यक्त करने का मौका देना है। साथ ही, यह फीचर उन्हें अपनी डिजिटल दुनिया और सुरक्षित ऑनलाइन अनुभव पर ज्यादा नियंत्रण देता है। यह अपडेट युवाओं को अपनी रचनात्मक सोच को हर दिन एक नए अंदाज में दिखाने का मौका देता है जिससे उनका डिजिटल अनुभव और अधिक पर्सनल हो जाता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!