Sindoor Tradition: किसने लगाया पहला सिंदूर और कैसे शुरू हुई यह परंपरा? जानें सिंदूर के रहस्यमयी इतिहास के बारे में

Edited By Updated: 23 Oct, 2025 12:08 PM

when did the tradition of applying vermilion start in hinduism

हिंदू धर्म में सिंदूर (Vermillion) को हर विवाहित महिला की पहचान माना जाता है। यह सिर्फ एक शृंगार सामग्री नहीं बल्कि अखंड सौभाग्य, शक्ति और समर्पण का प्रतीक है। हर सुहागन स्त्री विवाह के बाद अपनी मांग में सिंदूर भरती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह...

नेशनल डेस्क। हिंदू धर्म में सिंदूर (Vermillion) को हर विवाहित महिला की पहचान माना जाता है। यह सिर्फ एक शृंगार सामग्री नहीं बल्कि अखंड सौभाग्य, शक्ति और समर्पण का प्रतीक है। हर सुहागन स्त्री विवाह के बाद अपनी मांग में सिंदूर भरती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह परंपरा कब और कैसे शुरू हुई और सबसे पहले सिंदूर किसने लगाया था? आज हम आपको शिव पुराण में वर्णित पौराणिक कथा के आधार पर इस महत्वपूर्ण परंपरा के बारे में बता रहे हैं।

PunjabKesari

पौराणिक कथा: माता पार्वती ने शुरू की थी ये प्रथा

कई हिंदू धर्म ग्रंथों और शास्त्रों में सिंदूर लगाने के महत्व का वर्णन मिलता है। शिव पुराण में इस परंपरा की शुरुआत का उल्लेख मिलता है:

यह भी पढ़ें: अब YouTube Shorts में भी आया इंस्टाग्राम जैसा फीचर! जानिए यूजर्स को क्या मिलेगा फायदा?

धार्मिक मतों के अनुसार इसी घटना के बाद से ही सिंदूर लगाने की यह पवित्र परंपरा शुरू हुई।

PunjabKesari

विशेषज्ञ की राय और महत्व

आचार्य सोमप्रकाश शास्त्री जैसे विद्वानों के अनुसार मांग भरने की यह प्रथा आदिकाल से शुरू हुई है और इसका सीधा संबंध हमारे देवी-देवताओं से है। लक्ष्मी जी और पार्वती जी को अखंड सौभाग्य धारणी माना जाता है जिनका सौभाग्य अटल है।

  • दोष निवारण: धार्मिक मान्यता है कि मस्तक पर सिंदूर लगाने से विभिन्न प्रकार के दोष दूर होते हैं।

  • विवाह में लाभ: जिस कन्या के विवाह में देरी हो रही हो वह यदि पार्वती मैया का गठजोड़ा शिव परिवार के साथ करे तो उनका विवाह जल्दी होने की मान्यता है।

PunjabKesari

इस तरह सिंदूर केवल एक रस्म नहीं बल्कि पति-पत्नी के रिश्ते में सुरक्षा, प्रेम और लंबे जीवन की कामना का प्रतीक है जिसे स्वयं माँ पार्वती ने शुरू किया था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!