क्या सच में किडनी बेचकर आईफोन खरीदा जा सकता है? जानिए एक किडनी की कीमत और पूरा सच

Edited By Updated: 20 Jul, 2025 11:25 AM

iphone 17 series launch price law of selling kidney in india

आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन खासकर Apple के iPhone का क्रेज बहुत बड़ा है। हर नए मॉडल के लॉन्च होते ही युवा और टेक प्रेमी इसे खरीदने के लिए उत्सुक हो जाते हैं। लेकिन नई iPhone सीरीज की महंगी कीमतें कई बार लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन जाती हैं। ऐसे...

नेशनल डेस्क: आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन खासकर Apple के iPhone का क्रेज बहुत बड़ा है। हर नए मॉडल के लॉन्च होते ही युवा और टेक प्रेमी इसे खरीदने के लिए उत्सुक हो जाते हैं। लेकिन नई iPhone सीरीज की महंगी कीमतें कई बार लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन जाती हैं। ऐसे में कई बार सुनने में आता है कि कुछ लोग अपनी कीमती किडनी तक बेच देते हैं ताकि वे लेटेस्ट iPhone खरीद सकें। क्या यह सच है? क्या सच में कोई अपनी किडनी बेचकर iPhone खरीद सकता है? आइए विस्तार से जानते हैं इस खबर की सच्चाई और किडनी की असल कीमत।

iPhone 17 सीरीज और इसकी कीमतें
Apple कंपनी इस साल सितंबर में iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाली है जिसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। iPhone 16 सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है जबकि iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये तक पहुंचती है। इतनी महंगी कीमतें हर किसी के लिए बजट में नहीं होतीं, खासकर युवा वर्ग के लिए। इसलिए कुछ लोग फोन खरीदने के लिए क्रेडिट या लोन लेते हैं, तो कुछ लोग अवैध रास्तों पर भी उतर जाते हैं।

किडनी बेचने की अफवाहें और सच
भारत में किडनी बेचना पूरी तरह से गैरकानूनी है। किडनी ट्रांसप्लांट कानून के तहत किडनी का कारोबार अपराध है और इसमें फंसे लोगों को कड़ी सजा हो सकती है। इसके बावजूद कई बार मीडिया में ऐसी खबरें आती हैं कि आईफोन खरीदने के लिए लोग किडनी बेच रहे हैं। ऐसी अफवाहें इसलिए भी फैलती हैं क्योंकि किडनी अवैध रूप से बिकती है और इसे बेचने वाले को आमतौर पर 2 लाख से 5 लाख रुपये या इससे अधिक राशि मिलती है। अगर बात करें बाजार की कीमत की तो किडनी ट्रांसप्लांट की कुल लागत भारत में लगभग 4 लाख से 12 लाख रुपये तक होती है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर कोई किडनी बेच भी दे तो उससे iPhone खरीदना संभव है। लेकिन यह कदम स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है और कानून के खिलाफ भी है।

किडनी बेचने के खतरे और कानूनी पहलू
किडनी एक महत्वपूर्ण अंग है और इसे बेचने से शारीरिक रूप से गंभीर नुकसान हो सकता है। किडनी बेचने वाले व्यक्ति को जीवन भर कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा भारत सरकार ने किडनी और अन्य अंगों की बिक्री पर सख्त कानून बनाए हैं। इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पुलिस और अन्य एजेंसियां कड़ी नजर रखती हैं। किडनी बेचने या खरीदने के मामले में पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ जेल भी हो सकती है।

किडनी बेचने से बेहतर विकल्प
आईफोन या किसी भी महंगे स्मार्टफोन को खरीदने के लिए किडनी बेचने जैसा कदम बिल्कुल भी सही नहीं है। इसके बजाय आप EMI विकल्प, ऑफर्स, पुराने फोन का एक्सचेंज और बजट के अनुसार फोन चुन सकते हैं। किडनी जैसी अनमोल चीज़ को बेचने की बजाय स्वस्थ जीवन और सही निवेश को प्राथमिकता दें। मोबाइल फोन की चाह में अपना स्वास्थ्य खतरे में डालना बुद्धिमानी नहीं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!