Edited By Mehak,Updated: 19 Nov, 2025 01:06 PM

WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है, जिसके तहत अब एक ही डिवाइस पर मल्टीपल अकाउंट चलाने की सुविधा मिलेगी। यह फीचर वर्तमान में iOS के बीटा वर्जन में उपलब्ध है और इसे कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए टेस्टिंग के तहत जारी किया गया है। नए...
नेशनल डेस्क : WhatsApp ने iOS के लिए नया अपडेट रोलआउट किया है। कंपनी ने iOS बीटा वर्जन में नया मल्टी-अकाउंट फीचर शुरू किया है, जिसकी मदद से iPhone पर एक ही ऐप में दो WhatsApp अकाउंट चलाना संभव हो जाएगा। यह जानकारी WhatsApp के नए फीचर्स पर नज़र रखने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने साझा की है। यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में है और कुछ यूजर्स को टेस्टिंग के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Android में पहले से मौजूद था फीचर
एंड्रॉयड यूजर्स इस फीचर का फायदा पहले से उठा रहे हैं, लेकिन iPhone पर अब तक यूजर्स को दूसरा नंबर चलाने के लिए WhatsApp Business ऐप का उपयोग करना पड़ता था, जो स्थायी समाधान नहीं था। अब कंपनी ने iOS यूजर्स की यह परेशानी भी दूर कर दी है।
कैसे काम करेगा नया फीचर?
नए मल्टी-अकाउंट फीचर में यूजर्स को ऐप के अंदर ही अकाउंट लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें वे आसानी से एक नंबर से दूसरे नंबर पर स्विच कर सकेंगे। यह विकल्प सेटिंग्स या प्रोफाइल आइकन के साथ दिए गए नए बटन के रूप में मिल सकता है।
पहले जोड़ना होगा दूसरा नंबर
यूजर्स को पहले WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट सेक्शन में अपना दूसरा मोबाइल नंबर जोड़ना होगा। लॉगिन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों अकाउंट के बीच तुरंत स्विच किया जा सकेगा। WABetaInfo ने इस फीचर की झलक भी साझा की है, जिसमें दूसरे अकाउंट को जोड़ने का पूरा तरीका दिखाया गया है। खास बात यह है कि आप ऐसा नंबर भी रजिस्टर कर सकते हैं, जो पहले कभी WhatsApp पर इस्तेमाल न हुआ हो।
हर अकाउंट की सेटिंग्स अलग
WhatsApp ने यूजर्स की सुविधा का खास ध्यान रखा है। हर अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग्स, नोटिफिकेशन, चैट लेआउट और पिन्ड मैसेज अलग-अलग रहेंगे। यानी यदि आप अकाउंट बदलते हैं तो ऐप उसी अकाउंट की सेटिंग्स ऑटोमैटिक तरीके से दिखाएगा।