मार्केट में धमाका करने की तैयारी में Apple! लॉन्च करने जा रहा अब तक का सबसे सस्ता MacBook

Edited By Updated: 05 Nov, 2025 07:40 PM

is the cheapest macbook ever coming

सस्ते iPhone के बाद अब Apple की नजर बजट लैपटॉप मार्केट पर है। कंपनी reportedly एक लो-कॉस्ट MacBook पर काम कर रही है, जिसे अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि Apple का यह नया कदम Google Chromebook और बजट Windows...

नेशनल डेस्क: सस्ते iPhone के बाद अब Apple की नजर बजट लैपटॉप मार्केट पर है। कंपनी reportedly एक लो-कॉस्ट MacBook पर काम कर रही है, जिसे अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि Apple का यह नया कदम Google Chromebook और बजट Windows लैपटॉप को सीधी चुनौती देने वाला साबित हो सकता है।

किसे टार्गेट करेगा नया MacBook?

Apple का लक्ष्य उन यूजर्स पर है जिन्हें बहुत पावरफुल मशीन की जरूरत नहीं, लेकिन वे विश्वसनीय और प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं। यानी जो लोग ज्यादातर वेब ब्राउजिंग, डॉक्यूमेंट्स पर काम या हल्की एडिटिंग करते हैं, उनके लिए यह डिवाइस एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है। कंपनी खासकर स्टूडेंट्स, बिजनेसेस और सामान्य यूजर्स को ध्यान में रखकर इसे तैयार कर रही है। इसके साथ ही, Apple उन लोगों को भी लुभाना चाहता है जो iPad की जगह लैपटॉप खरीदना पसंद करते हैं।

क्या मिलेगा इसमें खास?

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अब तक का सबसे सस्ता MacBook होगा। Apple इसमें लो-पावर पार्ट्स का इस्तेमाल करेगा और 13.6 इंच का LCD डिस्प्ले देने की योजना में है। दिलचस्प बात यह है कि इस लैपटॉप में iPhone का प्रोसेसर इस्तेमाल किया जा सकता है- यानी यह पहला मौका होगा जब किसी MacBook में फोन चिप लगाया जाएगा। कंपनी की इंटरनल टेस्टिंग में ये चिप M1 प्रोसेसर से बेहतर परफॉर्मेंस दिखा रही है।

टेस्टिंग और लॉन्च टाइमलाइन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट का कोड नेम “J700” है और इसका शुरुआती प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है। हालांकि, Apple ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है। फिलहाल, कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल M4 MacBook Air है, जिसकी कीमत भारत में ₹99,900 है (डिस्काउंट के बाद करीब ₹80,000 तक)। लेकिन नया मॉडल इससे भी कम कीमत में आ सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!