ब्रेस्ट कैंसर की AI-संचालित दवा तैयार करने हेतु जामिया के प्रोफेसर को मिले 94 लाख रुपये

Edited By Pardeep,Updated: 29 Nov, 2024 10:23 PM

jamia professor gets rs 94 lakh for developing ai powered drug for breast cancer

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक एसोसिएट प्रोफेसर को स्तन कैंसर के उपचार के लिये कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संचालित दवा पर अनुसंधान के लिए प्रतिष्ठित आईसीएमआर द्वारा लगभग 94 लाख रुपये का अनुसंधान अनुदान दिया गया है।

नई दिल्लीः जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक एसोसिएट प्रोफेसर को स्तन कैंसर के उपचार के लिये कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संचालित दवा पर अनुसंधान के लिए प्रतिष्ठित आईसीएमआर द्वारा लगभग 94 लाख रुपये का अनुसंधान अनुदान दिया गया है। 

जामिया ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एआई-निर्देशित दवा डिजाइन के लिए अत्याधुनिक उपकरण विकसित करने के लिये प्रोफेसर रजा को यह राशि प्रदान की है। विश्वविद्यालय ने बयान में कहा कि इस पहल के तहत प्रोफेसर रजा द्वारा पहले से ही पेटेंट कराई गई एक ऐसी ही आशाजनक दवा के यौगिक 'डीडीपीएमपीआईपीईपीयू' का और अधिक अन्वेषण किया जाएगा। 

जामिया ने कहा कि यह शोध स्तन कैंसर के उपचार में महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करेगा और इससे ऐसे परिवर्तनकारी परिणाम सामने आने की उम्मीद है, जो वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य देखभाल प्रथाओं को प्रभावित कर सकते हैं। जामिया के कुलपति मजहर आसिफ और रजिस्ट्रार मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने प्रोफेसर रजा को इस उपलब्धि पर बधाई दी। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!