250 से ज्यादा फिल्में करने वाले जूनियर महमूद आखिरी समय में जी रहे थे गुमनाम की जिंदगी...कैंसर से निधन

Edited By Updated: 08 Dec, 2023 11:47 AM

junior mehmood  caravan haathi mere saathi mera naam joker

‘कारवां', ‘हाथी मेरे साथी' और ‘मेरा नाम जोकर' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले चरित्र अभिनेता जूनियर महमूद का कैंसर के कारण शुक्रवार को निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। जूनियर महमूद के छोटे बेटे हसनैन सैय्यद ने कहा, ‘‘मेरे पिता पेट...

मुंबई: ‘कारवां', ‘हाथी मेरे साथी' और ‘मेरा नाम जोकर' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले चरित्र अभिनेता जूनियर महमूद का कैंसर के कारण शुक्रवार को निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। जूनियर महमूद के छोटे बेटे हसनैन सैय्यद ने कहा, ‘‘मेरे पिता पेट के कैंसर से जूझ रहे थे। उनकी हालत पिछले 17 दिन से गंभीर बनी हुई थी। उनका एक महीने में 35 से 40 किलोग्राम वजन कम हो गया था।''

250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर नाम, शौहरत, दौलत और फैंस का प्यार जितने वाले जूनियर महमूद अपने आखिरी पलों में बेहद गुमनाम की जिंदगी जी रहे थे। हाल ही में काॅमेडियन जाॅनी लिवर ने उनके घर पर पहुंच उनका हाल-चाल जाना और इसकी एक वीडियो भी शेयर की जिसके बाद लोगों को उनकी तकलीफ का पता लगा। 

PunjabKesari


बता दें कि जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद था। उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में ‘मोहब्बत जिंदगी है' (1966) और ‘नौनिहाल' (1967) से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। दिवंगत हास्य कलाकार महमूद ने 1968 में रिलीज हुई फिल्म ‘सुहाग रात' में उनके साथ काम किया था और इसी दौरान उन्होंने सैय्यद को जूनियर महमूद नाम दिया था। अभिनेता के निकट मित्र सलाम काजी ने बताया कि जूनियर महमूद के पेट में दर्द था और एक स्थानीय चिकित्सक उनका उपचार कर रहे थे। जब उनका वजन कम होने लगा तो उनके परिवार ने उन्हें टाटा मेमोरियल अस्पताल ले जाने का फैसला किया। काजी ने कहा, ‘‘उन्होंने उनकी जांच की और वहां चिकित्सकों ने बताया कि उनके फेफड़े और यकृत में कैंसर है और उनके पेट में एक ट्यूमर है। उन्हें पीलिया भी था।''

PunjabKesari

महमूद ने सात भाषाओं में 260 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया
जूनियर महमूद ने अभिनेताओं जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर ने मिलने की इच्छा व्यक्त की थी, जिसके बाद दोनों ने मंगलवार को उनके आवास पर उनसे मुलाकात की थी। जितेंद्र ने ‘सुहाग रात' और ‘कारवां' सहित कई फिल्मों में जूनियर महमूद के साथ काम किया था। महमूद ने सात भाषाओं में 260 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने ‘ब्रह्मचारी', ‘कटी पतंग', ‘हरे रामा हरे कृष्णा', ‘गीत गाता चल', ‘ईमानदार', ‘बाप नंबरी बेटा दस नंबरी', ‘आज का अर्जुन', ‘गुरुदेव', ‘छोटे सरकार' और ‘जुदाई' जैसी कई अन्य लोकप्रिय फिल्मों में काम किया।

PunjabKesari

अभिनेता ने ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' और ‘एक रिश्ता साझेदारी का' जैसे टीवी कार्यक्रमों में भी अभिनय किया था। काजी ने कहा कि अभिनेता का अंतिम संस्कार सांताक्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें उसी कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा जहां उनकी मां को दफनाया गया था। दिलीप कुमार साहब और मोहम्मद रफी जैसी अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को भी वहीं दफनाया गया है।'' जूनियर महमूद के परिवार में उनके दो बेटे और पत्नी हैं।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!