सिनेमा को बड़ा झटका: 34 साल की उम्र में इस एक्टर की पीलिया से मौत, एक महीने पहले अभिनेता रहे पिता का भी निधन

Edited By Updated: 05 Aug, 2025 04:58 PM

kannada actor santhosh balaraj son of famous producer anekal balraj

कन्नड़ सिनेमा को बड़ा झटका लगा है। युवा अभिनेता संतोष बालाराज, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी, अब हमारे बीच नहीं रहे। मात्र 34 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वे काफी समय से बीमार चल...

नेशनल डेस्क: कन्नड़ सिनेमा को बड़ा झटका लगा है। युवा अभिनेता संतोष बालाराज, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी, अब हमारे बीच नहीं रहे। मात्र 34 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वे काफी समय से बीमार चल रहे थे और पीलिया (jaundice) के गंभीर संक्रमण के चलते बेंगलुरु के कुमारस्वामी लेआउट स्थित सागर अपोलो अस्पताल के ICU में भर्ती थे।

करियर की शुरुआत 'केम्पा' से
संतोष बालाराज ने 2009 में फिल्म ‘केम्पा’ से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने कई दमदार फिल्मों में काम किया जिनमें ‘गणपा’, ‘करिया 2’, और हाल ही में रिलीज हुई ‘सत्यं’ शामिल हैं।

‘करिया 2’ बनी पहचान
‘करिया 2’ फिल्म संतोष के करियर की खास फिल्म रही, जिसे उनके पिता अनेकल बालाराज ने खुद प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में संतोष के साथ मयूरी क्यातरी, अजय घोष और साधु कोकिला जैसे जाने-माने कलाकार थे। यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर सराही गई, बल्कि IMDb पर भी इसे अच्छी रेटिंग (7.1) मिली।

आने वाली फिल्में और परियोजनाएं
संतोष हाल ही में सुमंत क्रांति के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बर्कली’ का भी हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने चारन राज, सिमरन नाटेकर और राजा बालवाड़ी जैसे सितारों के साथ स्क्रीन साझा की थी।

परिवार में दोहरा दुख
महज कुछ महीने पहले, 15 मई 2025 को संतोष के पिता और फिल्म निर्माता अनेकल बालाराज की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। अब बेटे का भी इस तरह दुनिया से जाना फिल्मी जगत और उनके परिवार के लिए दोहरा सदमा बन गया है। संतोष अपनी मां के साथ रहते थे और अविवाहित थे।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!