Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा में नमो भारत ट्रेन बनी वरदान, यात्रियों की संख्या में 40% बढ़ोतरी

Edited By Updated: 20 Jul, 2025 07:05 PM

kanwar yatra 40 increase in the number of passengers

सावन की कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-मोदीनगर-मेरठ मार्ग पर यातायात व्यवस्था बदल दी गई है। हाईवे की एक तरफ कांवड़िए चल रहे हैं, तो दूसरी तरफ से आने-जाने वाले वाहन गुज़र रहे हैं। इससे मोदीनगर, मुरादनगर सहित कई इलाकों में लंबा जाम लग रहा है, जिससे...

नेशनल डेस्क: सावन की कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-मोदीनगर-मेरठ मार्ग पर यातायात व्यवस्था बदल दी गई है। हाईवे की एक तरफ कांवड़िए चल रहे हैं, तो दूसरी तरफ से आने-जाने वाले वाहन गुज़र रहे हैं। इससे मोदीनगर, मुरादनगर सहित कई इलाकों में लंबा जाम लग रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में, मेरठ साउथ स्टेशन से न्यू अशोक नगर तक चल रही नमो भारत ट्रेन मोदीनगर, मेरठ और मुरादनगर के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। पिछले कुछ दिनों में नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने वालों की संख्या में 40 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यात्रियों की संख्या में 40% से अधिक की बढ़ोतरी
दिल्ली से मेरठ तक नमो भारत कॉरिडोर का निर्माण कर रही NCRTC के सीपीआरओ पुनीत वत्स के अनुसार, कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन की फ़्रीक्वेंसी पहले ही बढ़ा दी गई थी। कांवड़ यात्रा से पहले नमो भारत ट्रेन हर 15 मिनट पर आती थी, जबकि अब यह 10 मिनट के अंतराल में स्टेशन पर पहुंच रही है।

मोदीनगर, मुरादनगर और मेरठ के आसपास रहने वाले लोग जो रोज़ाना गाजियाबाद, नोएडा या दिल्ली नौकरी करने या दूसरे कामों से जाते हैं, उन्हें कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग बंद होने से बहुत दिक्कत होती थी। इस बार ये लोग नमो भारत ट्रेन से सफ़र कर रहे हैं, जिससे उन्हें आने-जाने में काफी आसानी हुई है। बताया गया है कि पिछले एक सप्ताह में नमो भारत ट्रेन में सफ़र करने वाले यात्रियों की संख्या में लगभग 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली से आने वाले मार्ग पर नमो भारत ट्रेन के गेट बंद
NCRTC के सीपीआरओ पुनीत वत्स ने यह भी बताया कि दिल्ली-मेरठ नमो भारत ट्रेन के कॉरिडोर पर, मेरठ साउथ स्टेशन से गाजियाबाद स्टेशन तक, दिल्ली की तरफ आने वाली सड़क पर पड़ने वाले एग्जिट और एंट्री गेट 16 जुलाई से अगले आदेश तक बंद रखे गए हैं। वहीं, दिल्ली की ओर से मेरठ की ओर जाने वाली सड़क पर पड़ने वाले कॉरिडोर के एग्जिट और एंट्री गेट पहले की तरह खुले रहेंगे। उनका कहना है कि यह निर्णय प्रशासनिक कारणों से लिया गया है और अगला आदेश आने के बाद इन गेटों को फिर से खोल दिया जाएगा।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!