हिंदू बोलकर मांग में भरा सिंदूर.. पत्नी बनाकर किया जिस्म का सौदा फिर नशे के इंजेक्शन देकर दोस्तों के साथ मिलकर करता शारीरिक शोषण

Edited By Updated: 24 Jul, 2025 01:38 PM

kolkata cheated wife muslim man becomes hindu muslim man marry hindu girl

कोलकाता की एक युवती की जिंदगी उस वक्त पूरी तरह बदल गई जब उसने सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से बातचीत शुरू की। युवक ने खुद को हिंदू बताया, भरोसा जीता और फिर शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी के बाद वह उसे उत्तर प्रदेश के बरेली जिले...

नेशनल डेस्क: कोलकाता की एक युवती की जिंदगी उस वक्त पूरी तरह बदल गई जब उसने सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से बातचीत शुरू की। युवक ने खुद को हिंदू बताया, भरोसा जीता और फिर शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी के बाद वह उसे उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र के मंडनपुर शुमाली गांव ले गया। यहां पहुंचते ही लड़की को सच्चाई का पता चला — युवक असल में मुस्लिम निकला, नाम बख्तावर है।

जब युवती ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि बख्तावर ने उसे जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। नशे के इंजेक्शन देकर अचेत कर देता और फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका शारीरिक शोषण करता। चार महीने तक लगातार इस अत्याचार को झेलने के बाद, युवती किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर थाने पहुंची और पूरी आपबीती पुलिस को सुनाई।

 पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। आरोप गंभीर हैं - इसमें फर्जी पहचान, जबरन शादी, देह व्यापार, बलात्कार, ड्रगिंग और धमकी जैसे मामले दर्ज किए गए हैं। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

 क्या कहता है कानून?
IPC की धारा 376 (बलात्कार), 370 (मानव तस्करी), 328 (नशा देकर अपराध), और 493 (फर्जी शादी) के तहत मामला दर्ज हो सकता है। अगर पीड़िता नाबालिग हो, तो POCSO एक्ट भी लागू होता है। धार्मिक पहचान छिपाकर विवाह करने पर भी विशेष कानूनी धाराएं लागू हो सकती हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!