Edited By Archna Sethi,Updated: 17 Mar, 2023 07:07 PM

306127 किसानों पर 293291.08 लाख रुपए का ऋण
चंडीगढ़, 17 मार्च- (अर्चना सेठी) हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य सहकारी अपेक्स बैंक व हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अन्तर्गत 31 मार्च 2022 तक 306127 किसानों पर 293291.08 लाख रुपए की अतिदेय कृषि ऋण राशि बकाया है।
सहकारिता मंत्री आज विधानसभा बजट सत्र के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अन्तर्गत किसानों पर 31 मार्च 2022 के अनुसार कुल 59354 किसानों पर 69878.98 लाख रुपए की अतिदेय कृषि ऋण राशि बकाया है।