लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह ने राइजिंग स्टार कोर के कमांडर का पदभार संभाला

Edited By Updated: 14 Apr, 2022 09:53 PM

lt gen pushpendra singh takes over as commander of rising star corps

लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को राइजिंग स्टार कोर के कमांडर के तौर पर हिमाचल प्रदेश में पदभार संभाल लिया।


जम्मू : लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को राइजिंग स्टार कोर के कमांडर के तौर पर हिमाचल प्रदेश में पदभार संभाल लिया। जम्मू में रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

 

सेना की सबसे नयी कोर, 9 कोर की स्थापना 2005 में की गई थी और इसका संचालन क्षेत्र जम्मू तक है। यह कांगड़ा घाटी के योल छावनी शहर में स्थित है।

 

प्रवक्ता के मुताबिक, सिंह ने योल स्थित राइज़िंग स्टार कोर के 17वें कोर कमांडर के तौर पर पदभार संभाला।

 

अधिकारी भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं और वह दिसंबर 1987 में चौथे पैरा (विशेष बल) में शामिल हुए थे।

 

प्रवक्ता ने कहा कि लेफ्टिनेंट सिंह का 35 से अधिक वर्षों का शानदार करियर रहा है और उन्होंने ऑपरेशन पवन, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन रक्षक और ऑपरेशन आर्किड में भाग लिया है।

 

उन्होंने बताया कि वह संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत लेबनान और श्रीलंका में भी तैनात रहे हैं।

 

इससे पहले, सिंह ने लखनऊ स्थित मध्य कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ होने के अलावा इन्फैंट्री स्कूल महू और स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड में भी काम किया है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!