Lung Cancer: अगर आपको भी दिखते हैं ये लक्षण तो हो सकता है फेफड़ों का कैंसर, तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क

Edited By Updated: 24 Sep, 2025 06:32 PM

lung cancer symptoms dont ignore check doctor immediately

फेफड़ों का कैंसर समय रहते पहचानने पर इलाज संभव है। यह बीमारी तब होती है जब खतरनाक सेल्स फेफड़ों में लगातार बढ़ते जाते हैं। शुरुआती लक्षणों में बार-बार खांसी, सीने में दर्द, खून की खांसी, सांस फूलना, आवाज में बदलाव, निगलने में तकलीफ, अचानक वजन घटना...

नेशनल डेस्क: फेफड़ों का कैंसर तब होता है जब फेफड़ों में खतरनाक सेल्स लगातार बढ़ते जाते हैं और उनका इलाज समय पर नहीं हो पाता। इस बीमारी से बचाव और इलाज के लिए सर्जरी, कीमोथैरेपी, रेडिएशन, इम्यूनोथैरेपी और सटीक दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि फेफड़े के कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान करके समय रहते इलाज शुरू किया जाए तो जान बचाई जा सकती है।

फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षण

बार-बार खांसी आना: अगर खांसी लगातार 1-2 हफ्तों से ज्यादा समय तक बनी रहती है तो इसे नज़रअंदाज़ न करें और डॉक्टर से जांच करवाएं।

सीने में दर्द: लगातार सीने में दर्द रहना और दवा खाने पर भी आराम न मिलना कैंसर का संकेत हो सकता है।

खून की खांसी: खांसी में खून आना या मुंह से खून निकलना गंभीर लक्षण है।

सांस फूलना: हल्का-फुल्का काम करने पर या थोड़ी दूरी चलने पर भी सांस फूलना फेफड़ों की बीमारी का संकेत है।

आवाज में बदलाव: आवाज भारी पड़ना या बदल जाना श्वसन नली में अवरोध का लक्षण हो सकता है, जो फेफड़ों के कैंसर में भी देखा जाता है।

निगलने में तकलीफ: खाना निगलते समय परेशानी होना भी फेफड़ों की दिक्कत का संकेत है।

वजन कम होना और सूजन दिखना: अचानक वजन घट जाना, हमेशा थकान महसूस होना और चेहरे, गर्दन, बाहों या छाती के ऊपरी हिस्से पर सूजन आना भी फेफड़ों के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

किन लोगों को ज्यादा खतरा

- धूम्रपान करने वाले या पहले स्मोकिंग कर चुके लोगों को फेफड़ों के कैंसर का खतरा अधिक रहता है।

- सेकंड हैंड स्मोक यानी दूसरों के धुएं के संपर्क में रहने वाले लोगों में भी यह जोखिम बढ़ जाता है।

- जिनके परिवार में पहले किसी को फेफड़ों का कैंसर हो चुका है, उन्हें भी खतरा ज्यादा होता है।

- प्रदूषित वातावरण में लंबे समय तक रहने वाले लोग भी इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!