Fact Check: 12 साल के बाद महाकुंभ आने की ख़ुशी पर सभी को फ्री में ₹749 वाला 3 महीने का रिचार्ज बिल्कुल फ्री...पढ़ें पूरी सच्चाई

Edited By Updated: 15 Jan, 2025 11:28 AM

maha kumbh 2025 prayagraj 3 months of free recharge

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इससे जोड़कर सोशल मीडिया पर कई दावे वायरल किए जा रहे हैं। अब इसी को लेकर एक पोस्ट शेयर हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ होने की ख़ुशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और...

नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इससे जोड़कर सोशल मीडिया पर कई दावे वायरल किए जा रहे हैं। अब इसी को लेकर एक पोस्ट शेयर हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ होने की ख़ुशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी को 3 महीने का रिचार्ज फ्री दे रहे हैं। कई यूजर्स इस दावे को सच मानकर शेयर कर रहे हैं।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी निकला। पोस्ट में दिया गया ऑफर और लिंक दोनों ही फर्जी है। पीएम मोदी और सीएम योगी के द्वारा ऐसा कोई फ्री रिचार्ज नहीं दिया जा रहा है। लोग फर्जी लिंक को शेयर कर रहे हैं।

PunjabKesari

क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘Nite Sh Yadav ’ ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “Maha Kumbh RECHARGE OFFER

12 साल के बाद महाकुंभ आने की ख़ुशी पर मोदी और योगी जी द्वारा सभी को फ्री में ₹749 बाला 3 महीने का रिचार्ज बिल्कुल फ्री दे रही है। तो अभी नीचे दिए ज्ञे लिंक पर क्लिक करके रिचार्ज का लाभ उठा ले। ये ऑफर बस कुछ ही समय के लिए है ।।।”

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने पोस्ट में दिए गए लिंक को देखा। पोस्ट के साथ दिए गए लिंक का यूआरएल है, जिससे साफ़ है कि यह किसी आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नहीं है।

लिंक पर क्लिक करने पर हमारे सिस्टम ने हमें लिंक के खतरनाक होने की चेतावनी दी। हमारे सिस्टम में मौजूद सेफ्टी डिवाइस ने हमें बताया कि इस लिंक के जरिए आपकी निजी जानकारियों को चुराया जा सकता है और आपके सिस्टम को हैक किया जा सकता है।

PunjabKesari

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने बीजेपी के वेरिफाइड सोशल मीडिया हैंडल को खंगाला। हमें दावे की पुष्टि करती कोई भी पोस्ट नहीं मिली। हमने भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक वेबसाइट पर भी दावे को लेकर सर्च किया। हमें वहां भी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।

अधिक जानकारी के लिए हमने साइबर एक्सपर्ट किसलय चौधरी से संपर्क किया। उनके साथ पोस्ट को शेयर किया। उनका कहना है कि वीडियो के जरिए जानकारी जुटाई जा रही है। साइबर ठग इस लिंक के जरिए आपके पासवर्ड्स, फ़ोन नंबर्स और क्रेडिट कार्ड हैक कर सकते हैं। इस पर क्लिक करने से आपको वित्तीय नुकसान हो सकता है। इस तरह के लुभावने संदेशों से सावधान रहना चाहिए और किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए।

विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर फ्री रिचार्ज, गिफ्ट्स और पैसे जीतने के नाम से वायरल फर्जी दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को पढ़ा जा सकता है। आप इन रिपोर्ट्स को स्कैम सेक्शन में पढ़ सकते हैं।

अंत में हमने फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 5 हजार लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: महाकुंभ होने की ख़ुशी में पीएम मोदी और सीएम योगी के द्वारा सभी को फ्री रिचार्ज देने से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हो रही है। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया। पोस्ट में दिया गया लिंक फर्जी है। फर्जी लिंक को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

(Disclaimer:  यह फैक्ट चेक मूल रुप से vishvasnews द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!