Edited By Sahil Kumar,Updated: 07 Nov, 2025 08:50 PM

भारतीय रेलवे ने IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर सुबह 8 से 10 बजे के बीच टिकट बुक करने के लिए आधार लिंकिंग अनिवार्य कर दी है। इसका उद्देश्य टिकट बुकिंग में धोखाधड़ी रोकना और लोकप्रिय ट्रेनों की सीटें सही यात्रियों तक पहुँचाना है। अब जो लोग अपना आधार...
नेशनल डेस्कः भारतीय रेलवे ने IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर सुबह 8 से 10 बजे के बीच टिकट बुक करने के लिए आधार लिंकिंग अनिवार्य कर दी है। इसका उद्देश्य टिकट बुकिंग में धोखाधड़ी रोकना और लोकप्रिय ट्रेनों की सीटें सही यात्रियों तक पहुँचाना है। अब जो लोग अपना आधार लिंक नहीं करेंगे, वे इस समय स्लॉट में टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर से टिकट बुकिंग में गड़बड़ी
रेलवे के अनुसार सुबह 8 से 10 बजे वह समय होता है जब लोकप्रिय ट्रेनों में सीटों की मांग बहुत अधिक रहती है। अक्सर लोग एक से ज्यादा अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं या ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर से टिकट बुकिंग में गड़बड़ी करते हैं। इसे रोकने के लिए यह समय स्लॉट केवल आधार-वेरीफाइड यूजर्स के लिए आरक्षित किया गया है। जिन लोगों ने अपना आधार लिंक नहीं किया है, वे सुबह 8 से 10 बजे के अलावा किसी भी समय टिकट बुक कर सकते हैं।
इसके अलावा, रेलवे ने पहले भी तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार को अनिवार्य किया था। 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग में आधार जरूरी है, जबकि 15 जुलाई 2025 से ऑनलाइन, एजेंट या PRS काउंटर सभी जगह टिकट बुकिंग में ओटीपी-आधारित आधार वेरीफिकेशन लागू किया जाएगा।
आधार वेरीफिकेशन कैसे करें:
जो लोग अब तक आधार वेरीफाई नहीं कर पाए हैं, वे कुछ ही मिनटों में यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर लॉगिन करें। फिर My Profile में जाएँ और User Verification वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। आधार नंबर या वर्चुअल ID डालें, अपनी डिटेल्स जांचें और Verify Details पर क्लिक करें। आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें। एक बार वेरीफिकेशन पूरा होने के बाद आप सुबह 8 से 10 बजे समेत कभी भी टिकट बुक कर सकते हैं।