Indian Railway: अब ट्रेनों के इस कोच में भी मिलेंगे कंबल-तकिया और चादर, भारतीय रेलवे की बड़ी पहल

Edited By Updated: 30 Nov, 2025 06:53 PM

now blankets pillows and sheets will be available in this coach too

ट्रेन के एसी कोच में मिलने वाला तकिया, कंबल और चादर का आराम अब स्लीपर क्लास के यात्रियों को भी मिलने जा रहा है। यह बदलाव उन यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जिन्हें अब तक अपना बेडरोल साथ ढोना पड़ता था। रेलवे जल्द ही स्लीपर क्लास में भी...

नेशनल डेस्क: ट्रेन के एसी कोच में मिलने वाला तकिया, कंबल और चादर का आराम अब स्लीपर क्लास के यात्रियों को भी मिलने जा रहा है। यह बदलाव उन यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जिन्हें अब तक अपना बेडरोल साथ ढोना पड़ता था। रेलवे जल्द ही स्लीपर क्लास में भी साफ-सुथरा और रेडी-टू-यूज़ बेडरोल उपलब्ध कराने जा रहा है।

यह सुविधा ऑन-डिमांड मॉडल पर आधारित होगी, यानी जरूरत होने पर यात्री पैसे देकर बेडशीट, तकिया या पूरा बेडरोल सेट ले सकेगा। सोशल मीडिया पर भी रेलवे के इस फैसले को लेकर चर्चा तेज है, क्योंकि इससे स्लीपर क्लास की यात्रा पहले से कहीं अधिक आरामदायक होने वाली है।

कब से मिलेगी यह सुविधा?

दक्षिण भारत से इसकी शुरुआत हो रही है। दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिविजन ने 1 जनवरी 2026 से चुनिंदा ट्रेनों में स्लीपर क्लास के लिए ऑन-डिमांड बेडरोल सर्विस शुरू करने की घोषणा की है। बेडरोल पूरी तरह सैनिटाइज्ड होगा और तुरंत इस्तेमाल के लिए तैयार मिलेगा। इसके लिए यात्रियों को अनुरोध करना होगा और फिर तय शुल्क देने पर उन्हें पैक्ड बेडरोल उपलब्ध करा दिया जाएगा।

यह सुविधा पहले 2023-24 में NINFRIS स्कीम के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई थी, जहां यात्रियों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद इसे स्थाई रूप से लागू करने का फैसला लिया गया।

सुविधा की जरूरत क्यों पड़ी?

स्लीपर कोच में सफर करने वाले कई यात्री एसी कोच का किराया नहीं दे पाते, या अचानक सफर के कारण उन्हें स्लीपर में यात्रा करनी पड़ती है। ठंड के मौसम में चादर या तकिये न होने से असुविधा बढ़ जाती थी। ऐसे में बेडरोल साथ ले जाना यात्रियों के लिए अतिरिक्त बोझ बन जाता था। अब इस नई सुविधा के बाद यात्री यात्रा को हल्का और आरामदायक बना सकेंगे-बस थोड़ी सी फीस देकर कंबल, चादर और तकिया ले सकेंगे।

कितना देना होगा चार्ज?

रेलवे ने कीमतें बहुत कम रखी हैं ताकि कोई भी यात्री आसानी से यह सुविधा ले सके। दरें इस प्रकार हैं-

  • केवल बेडशीट: 20 रुपये
  • तकिया + तकिया कवर: 30 रुपये
  • पूरा सेट (बेडशीट + तकिया + कवर): 50 रुपये

ट्रेन स्टाफ को अनुरोध करते ही यात्रियों को पैक्ड, साफ-सुथरा बेडरोल उपलब्ध करा दिया जाएगा।

इन ट्रेनों में शुरू होगी सुविधा

  • 12671/12672 नीलगिरि सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12685/12686 मंगलूरू सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 16179/16180 मनारगुड़ी एक्सप्रेस
  • 20605/20606 तिरुचेंदूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 22651/22652 पालघाट एक्सप्रेस
  • 20681/20682 सिलंबु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 22657/22658 तांबरम–नागरकोइल सुपरफास्ट
  • 12695/12696 तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 22639/22640 अलेप्पी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 16159/16160 मंगलूरू एक्सप्रेस

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!