Edited By Radhika,Updated: 08 Jan, 2026 01:19 PM

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। गुरुवार सुबह ED की टीम ने राजनीतिक रणनीतिकार संस्था आई-पैक (I-PAC) के डायरेक्टर प्रतीक जैन के आवास और सॉल्टलेक स्थित कार्यालय पर एक साथ छापेमारी शुरू की। यह रेड...
नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल में एक बार फिर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। गुरुवार सुबह ED की टीम ने राजनीतिक रणनीतिकार संस्था आई-पैक (I-PAC) के डायरेक्टर प्रतीक जैन के आवास और सॉल्टलेक स्थित कार्यालय पर एक साथ छापेमारी शुरू की। यह रेड कथित कोयला तस्करी मामले से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की गई है।
छापेमारी वाली जगह पर पहुंची ममता बनर्जी
छापेमारी की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा के साथ सीधे लाउडन स्ट्रीट स्थित प्रतीक जैन के आवास पर पहुंच गईं। उनके इस औचक दौरे ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को हैरान कर दिया।
मुख्यमंत्री ने इस कार्रवाई को "राजनीतिक प्रतिशोध" करार देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। ममता बनर्जी ने कहा- "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ईडी हमारी पार्टी के आईटी सेक्टर और चुनावी रणनीति से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज चुराने आई है। यह सब गृह मंत्री की लिखी हुई स्क्रिप्ट के तहत हो रहा है। वे बंगाल को निशाना बना रहे हैं क्योंकि वे चुनाव में मुकाबला नहीं कर पा रहे।"
'डेटा और हार्ड डिस्क' पर मचा घमासान
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ईडी अधिकारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गोपनीय संगठनात्मक डेटा, हार्ड डिस्क और रणनीतिक फाइलों को जब्त करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या एक केंद्रीय एजेंसी का काम पार्टी के चुनावी दस्तावेजों को बिना किसी सुरक्षा प्रोटोकॉल के उठाना है? ममता बनर्जी ने छापेमारी वाली जगह से कुछ फाइलें लेकर निकलते हुए भी देखी गईं, जिसे लेकर विपक्ष ने उन पर 'कानूनी प्रक्रिया में बाधा' डालने का आरोप लगाया है।
भाजपा का पलटवार
वहीं दूसरी ओर, विपक्ष के नेता सुवेंद्रु अधिकारी ने मुख्यमंत्री के इस कदम की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री का केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी के बीच में घुसना असंवैधानिक है। उन्होंने मांग की कि ईडी को मुख्यमंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।