New Traffic Rules: 1 मार्च 2025 से लागू हुए नए ट्रैफिक नियम:  इस नियम को तोड़ा तो 25 हजार का लगेगा जुर्माना, जेल और लाइसेंस बैन

Edited By Updated: 01 Aug, 2025 06:52 AM

march 1 2025 10 new traffic rules  traffic punishments driving license ban

अगर आप गाड़ी चलाते हैं और ट्रैफिक नियमों को हल्के में लेते हैं, तो अब सावधान हो जाइए। 1 मार्च 2025 से देशभर में ट्रैफिक से जुड़े 10 नए नियम लागू हो चुके हैं, जिनका उल्लंघन करना न सिर्फ आपकी जेब पर भारी पड़ेगा, बल्कि जेल और ड्राइविंग लाइसेंस बैन जैसी...

नेशनल डेस्क: अगर आप गाड़ी चलाते हैं और ट्रैफिक नियमों को हल्के में लेते हैं, तो अब सावधान हो जाइए। 1 मार्च 2025 से देशभर में ट्रैफिक से जुड़े 10 नए नियम लागू हो चुके हैं, जिनका उल्लंघन करना न सिर्फ आपकी जेब पर भारी पड़ेगा, बल्कि जेल और ड्राइविंग लाइसेंस बैन जैसी सख्त सज़ाओं का सामना भी करना पड़ सकता है।

इनमें से कुछ नियम इतने कड़े हैं कि सिर्फ एक गलती पर ₹25,000 तक का जुर्माना, 3 साल की जेल, और आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द तक हो सकता है। खासतौर पर नाबालिगों द्वारा ड्राइविंग, शराब पीकर गाड़ी चलाना, ओवरलोडिंग और ट्रैफिक सिग्नल उल्लंघन जैसे मामलों में अब सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति अपना ली है।  आइए जानें वो 10 ट्रैफिक नियम जो हर वाहन चालक को अब ज़रूर याद रखने चाहिए, वरना एक छोटी सी चूक भी बहुत भारी पड़ सकती है।

इससे पहले जानकारी के लिए बचा दें कि  भारत में सड़क हादसे दुनिया में सबसे ज्यादा होते हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट चौंकाने वाली है --- देश में हर दिन औसतन 1263 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और इनमें करीब 474 लोगों की जान चली जाती है। यानी हर घंटे 55 एक्सीडेंट और 20 से ज्यादा मौतें। इन भयावह आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने रोड सेफ्टी को लेकर नियमों को पहले से कई गुना सख्त कर दिया है।

1 मार्च 2025 से 10 नए ट्रैफिक नियम लागू हो चुके हैं, जिनमें ड्रंक एंड ड्राइव से लेकर ट्रिपल सवारी और ओवरलोडिंग तक के लिए जुर्माने और सज़ाएं भारी कर दी गई हैं। अगर आप गाड़ी चलाते हैं, तो ये नियम जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, वरना अगली बार चूक महंगी पड़ सकती है।

1. शराब पीकर गाड़ी चलाई, तो देना होगा ₹15,000 जुर्माना + जेल
अब शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर पहली बार में ₹10,000 का जुर्माना और 6 महीने की जेल हो सकती है। गलती दोहराने पर जुर्माना ₹15,000 और सजा 2 साल तक हो सकती है। पहले यह राशि मात्र ₹1,000-₹1,500 थी।

 2. बिना हेलमेट बाइक चलाई तो ₹1,000 जुर्माना और लाइसेंस सस्पेंड
बिना हेलमेट पकड़े जाने पर अब ₹1,000 तक का फाइन लगेगा और ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीने तक सस्पेंड हो सकता है। पहले यह जुर्माना सिर्फ ₹100 था।

3. ड्राइविंग के दौरान फोन इस्तेमाल पर ₹5,000 तक का फाइन
पहली बार मोबाइल पर बात करते पकड़े जाने पर ₹500 जुर्माना और अगर फिर दोहराया तो सीधे ₹5,000 जुर्माना।

 4. सीट बेल्ट नहीं पहनी तो ₹1,000 का फाइन
अब आगे या पीछे कहीं भी बैठे हों, सीट बेल्ट लगाना जरूरी है। नहीं लगाने पर ₹1,000 का जुर्माना लगेगा। पहले यह ₹100 था।

 5. टू-व्‍हीलर पर 3 लोग बैठे तो ₹1,000 जुर्माना
बाइक पर तीन सवारी करने पर अब ₹1,000 जुर्माना देना होगा। स्टंट या खतरनाक ड्राइविंग पर जुर्माना ₹5,000 तक होगा। पहले यह ₹100-₹500 था।

6. नाबालिग ड्राइवर पकड़ा गया तो जेल और लाइसेंस बैन
अगर 18 साल से कम उम्र का लड़का/लड़की गाड़ी चलाते पकड़ा गया तो:
-3 साल की जेल
-माता-पिता पर ₹25,000 जुर्माना
-वाहन का रजिस्ट्रेशन 1 साल के लिए रद्द
-ड्राइविंग लाइसेंस 25 साल की उम्र तक नहीं मिलेगा

 7. एंबुलेंस का रास्ता रोका तो ₹10,000 जुर्माना
अब एंबुलेंस और इमरजेंसी सेवाओं को रास्ता न देने पर ₹10,000 का जुर्माना लगेगा। पहले सिर्फ ₹1,000 लगता था।

 8. ओवरलोडिंग पर ₹20,000 जुर्माना
अगर वाहन में तय सीमा से ज्यादा लोड किया गया तो ₹20,000 तक का जुर्माना और रेड सिग्नल तोड़ने पर ₹5,000 का जुर्माना देना होगा।

 9. बिना इंश्योरेंस के ड्राइविंग = जेल + फाइन
बिना इंश्योरेंस गाड़ी चलाने पर:
₹2,000 का फाइन + 3 महीने की जेल + सामुदायिक सेवा
दोबारा गलती करने पर ₹4,000 जुर्माना
पहले ये राशि सिर्फ ₹200-₹400 थी।

10. पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है? ₹10,000 + जेल!
इनवैलिड या बिना PUC (Pollution Certificate) के गाड़ी चलाने पर:
₹10,000 का जुर्माना
6 महीने की जेल

कम्युनिटी सर्विस की सजा
पहले यह जुर्माना सिर्फ ₹1,000 था।


 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!