अमेरिका में भारतीय परिवार की औसत आय 1,00,500 डॉलर, संपत्ति, शिक्षा में आगे निकले: रिपोर्ट

Edited By Yaspal,Updated: 16 Oct, 2022 07:15 PM

median income of indian family in us surpasses 1 00 500 report

अमेरिका में मंदी की आहट के बीच औसत 1,00,500 डॉलर की पारिवारिक आय और 70 प्रतिशत स्नातकों के साथ धन और कॉलेज शिक्षा के मामले में अमेरिका में भारतीय अन्य समुदायों की तुलना में सबसे आगे हैं

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में मंदी की आहट के बीच औसत 1,00,500 डॉलर की पारिवारिक आय और 70 प्रतिशत स्नातकों के साथ धन और कॉलेज शिक्षा के मामले में अमेरिका में भारतीय अन्य समुदायों की तुलना में सबसे आगे हैं। एक सर्वे के मुताबिक, अमेरिका में रह रहे भारतीयों की औसत आय 1 लाख डॉलर प्रति परिवार से ऊपर है। यूएस जनगणना ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय परिवारों की आय 100,500 डॉलर है। इसके बाद फिलीपीन, ताइवान, श्रीलंका और जापान का नंबर है। जहां क्रमशः आय फिलीपीन 89,300, ताइवान 82,500, श्रीलंका 74,600, जापान 72,300 परिवार प्रति डॉलर है। वहीं चीन की प्रति परिवार औसत आय 69,100 डॉलर है। हालांकि पहले के मुकाबले सभी देशों की आय में गिरावट आई है।

आय में आई गिरावट
पिछले साल जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में औसत 1,23,700 डॉलर की पारिवारिक आय थी और 79 प्रतिशत लोग ग्रेजुएट थे। अनुसार अमेरिका में एशियाई लोगों के रूप में पहचाने जाने वाले लोगों की संख्या पिछले तीन दशकों में लगभग तीन गुना हो गई है। एशियाई अब अमेरिका के चार सबसे बड़े नस्लीय और जातीय समूहों में सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं।

दरअसल, कोरोना महामारी के बाद अमेरिका महंगाई की मार झेल रहा है। अमेरिका में महंगाई कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। महंगाई पर काबू पाने के लिए फेडरल रिजर्व बैंक ने अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है, जिसका असर लोगों की आय पर भी पड़ रहा है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!