सोशल मैसेजिंग ऐप Whatsapp दुनियाभर में डाउन हो गया है। Whatsapp से लोग मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं और न ही कॉल कर पा रहे हैं। इसको लेकर अभी Whatsapp की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लोगों ने ट्विटर पर Whatsapp डाउन होने पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
बिजनेस डेस्कः व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम यूजर्स को शुक्रवार की रात करीब 45 मिनट तक परेशानी का सामना करना पड़ा। रात के करीब 11 बजे कई व्हाट्सएप यूजर्स ने मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी की शिकायत की। यह समस्या करीब 11 बजकर 45 मिनट तक रही। यूजर्स ने सिस्टम से व्हाट्सएप कनेक्ट करने में भी परेशानी महसूस की। इसके बाद यूजर्स ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की और मीम्स बनाकर शेयर किए।


वहीं इस्टाग्राम यूजर्स को भी नया पोस्ट करने और पोस्ट देखने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद ट्विटर पर व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम डाउन (WhatsApp Down) ट्रेंड करने लगा।

व्हाट्सएप की तरफ से भी कहा गया है कि कुछ समय के दिक्कत आई थी लेकिन अब सब सही हो गया है। व्हाट्सएप ने लिखा कि आपके धैर्य के लिए शुक्रिया, ये 45 मिनट का मसला था, लेकिन अब हम वापस आ गए हैं।
राहुल गांधी ने Make In India पर उठाए सवाल, लोगों ने कर दिया ट्रोल
NEXT STORY