ये क्रिकेटर बन सकता है BCCI का नया अध्यक्ष, 28 सितंबर को लगेगी मुहर!

Edited By Updated: 21 Sep, 2025 07:08 PM

mithun manhas may become the next bcci president

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले अध्यक्ष के तौर पर मिथुन मन्हास का नाम लगभग पक्का माना जा रहा है। शनिवार, 20 सितंबर को दिल्ली में बीसीसीआई अधिकारियों की मीटिंग के बाद खबर आई है कि मन्हास को इस बार कोई चुनौती नहीं मिलेगी। बीसीसीआई का...

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले अध्यक्ष के तौर पर मिथुन मन्हास का नाम लगभग पक्का माना जा रहा है। शनिवार, 20 सितंबर को दिल्ली में बीसीसीआई अधिकारियों की मीटिंग के बाद खबर आई है कि मन्हास को इस बार कोई चुनौती नहीं मिलेगी। बीसीसीआई का अध्यक्ष पद 28 सितंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में चुना जाएगा।

45 वर्षीय मिथुन मन्हास ने लंबे समय तक दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है। सूत्रों के अनुसार उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाएगा। वे 28 सितंबर को होने वाली एजीएम में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे। वहीं, कर्नाटक से पूर्व स्पिनर रघुराम भट्ट और पंजाब से हरभजन सिंह भी इस बैठक में शामिल होंगे।

राजीव शुक्ला फिर रहेंगे उपाध्यक्ष

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया अपने पद पर बने रहने के करीब हैं। वहीं, पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला भी अपने पद पर बने रहेंगे। शुक्ला ने रोजर बिन्नी के कार्यकाल के बाद बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष का काम संभाला था। रोजर बिन्नी की उम्र 70 वर्ष होने के कारण उन्हें अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था।

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल भी अपनी जिम्मेदारी जारी रखेंगे। वहीं कोषाध्यक्ष प्रभतेज भाटिया को संयुक्त सचिव पद पर पदोन्नत किए जाने की संभावना है, जबकि कोषाध्यक्ष रघुराम भट्ट को भी कोई महत्वपूर्ण पद मिलने की उम्मीद है।

मिथुन मन्हास का क्रिकेट करियर

मिथुन मन्हास ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 9714 रन बनाए और 40 विकेट लिए। इसके अलावा 130 लिस्ट ‘ए’ मैचों में उन्होंने 4126 रन और 25 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 91 टी20 मैचों में 1170 रन बनाए और 5 विकेट लिए हैं।

2018 में मन्हास को दिल्ली रणजी टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। इसके बाद वे आईपीएल की कई टीमों जैसे पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की कोचिंग टीम का हिस्सा भी रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!