Edited By Seema Sharma,Updated: 14 Oct, 2021 04:45 PM

केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी गुरुवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब उत्तर प्रदेश के रामपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी सीट के ठीक पीछे हॉल की सीलिंग टाइल गिर गई। नकवी रामपुर में 16 अक्तूबर से आयोजित होने वाली हुनर हाट के...
नेशनल डेस्क: केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी गुरुवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब उत्तर प्रदेश के रामपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी सीट के ठीक पीछे हॉल की सीलिंग टाइल गिर गई।
नकवी रामपुर में 16 अक्तूबर से आयोजित होने वाली हुनर हाट के संबंध में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान सीलिंग की एक टाइल उनकी सीट के पीछे खड़े सुरक्षा कर्मियों पर गिर गई जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे से विचलित हुए बिना नकवी ने उसी जगह पर प्रैस कॉफ्रेंस संपन्न की। उन्होंने इससे पहले हुनर हाट के आयोजन स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया।