Edited By Anil dev,Updated: 18 Oct, 2021 01:47 PM

आपने अक्सर जंगलों में एनाकोंडा जैसे विशाल सांप का बसेरा है सुना होगा, फिल्मों में देखा भी होगा, लेकिन झारखंड के धनबाद में 100 Kg का अजगर मिला जिसे उठाने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी। घटना FCI कैंपस की है। वन विभाग के कर्मचारियों का कहना था कि वजन इतना...
नेशनल डेस्क: आपने अक्सर जंगलों में एनाकोंडा जैसे विशाल सांप का बसेरा है सुना होगा, फिल्मों में देखा भी होगा, लेकिन झारखंड के धनबाद में 100 Kg का अजगर मिला जिसे उठाने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी। घटना FCI कैंपस की है। वन विभाग के कर्मचारियों का कहना था कि वजन इतना ज्यादा था कि बिना जेसीबी के अजगर का रेस्क्यू नहीं किया जा सकता था।
जब जेसीबी से अजगर को उठाया गया तो अजगर के विशालकाय रूप को देख लोग दंग रह गए। भारी-भरकम अजगर को देख लोग भयभीत भी हो गए। विशालकाय अजगर का वजन कई क्विंटल होगा। जेसीबी मशीन से जब अजगर को हटाया जाने लगा तो किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अजगर के पाए जाने की सूचना हर्र्ल प्रबंधन ने वन विभाग को भी दी। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को तेजी से वायरल किया जा रहा है।