बेजुबां हाथी को पेड़ से बांधकर दो महावत ने बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
Edited By Anil dev,Updated: 22 Feb, 2021 12:17 PM

सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो महावत एक हाथी को बेरहमी से पीटते हुए देखे गए। यह घटना तमिलनाडु की बताई जा रही है।
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो महावत एक हाथी को बेरहमी से पीटते हुए देखे गए। यह घटना तमिलनाडु की बताई जा रही है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि 2 लोग पेड़ से बंधे हाथी के पैरों पर लकड़ी के डंडे से बुरी तरह मार रहे हैं। दोनों आरोपी महावत बताए जा रहे हैं। इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना का वीडियो एक विजिटर ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब ये महावत हाथी को पीट रहे हैं, तब वह दर्द से बुरी तरह चिंघाड़ रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही महावत को सस्पेंड कर दिया गया है। वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट और आम लोगों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।