पश्चिम बंगाल चुनाव: BJP कार्यकर्ताओं पर देसी बम हमले में 6 घायल, TMC पर लगाया आरोप

Edited By Updated: 06 Mar, 2021 11:40 AM

national news punjab kesari west bengal gosaba hospital tmc

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक बम विस्फोट में कम से कम छह लोग उस समय घायल हो गये जब वे कथित रूप से बम बना रहे थे। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना गोसाबा इलाके में एक घर में शुक्रवार रात...

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक बम विस्फोट में कम से कम छह लोग उस समय घायल हो गये जब वे कथित रूप से बम बना रहे थे। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना गोसाबा इलाके में एक घर में शुक्रवार रात हुई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि वे एक राजनीतिक दल से जुड़े हैं। इस घटना के बाद भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों के परिजनों ने दावा किया कि सभी छह घायल भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन पर उस समय हमला किया जब वे लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। अधिकारी ने बताया, हम उनके परिजनों के दावे से अवगत हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि वे लोग बम बना रहे थे जब विस्फोट हुआ। हम मामले की जांच कर रहे हैं और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!