राजग सरकार गरीबों के कल्याण, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध: मोदी

Edited By Updated: 05 Jun, 2025 10:55 AM

nda govt committed to welfare of the poor building a self reliant india modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित है और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित है और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राजग सरकार अपने 11 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराने के लिए जन संपर्क अभियान शुरू करेगी। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा कि राजग सरकार ने पिछले एक दशक से अधिक समय में सशक्तीकरण, बुनियादी ढांचे और समावेश पर ध्यान केंद्रित कर कई लोगों को गरीबी के चंगुल से बाहर निकालने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राजग ऐसे समावेशी और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें प्रत्येक नागरिक को सम्मान के साथ जीने का अवसर मिले।

उन्होंने कहा कि सरकार की सभी प्रमुख योजनाएं गरीबों के जीवन में बदलाव लेकर आई हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जन धन योजना और आयुष्मान भारत जैसी पहलों ने आवास, खाना पकाने के स्वच्छ ईंधन, बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच को बढ़ाया है। डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण), डिजिटल समावेशन और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देकर पारदर्शिता और अंतिम छोर तक लाभ को तेजी से पहुंचाना सुनिश्चित किया गया है।'' उन्होंने कहा कि इसी वजह से 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर आ पाए हैं।

मोदी ने एक अन्य ‘पोस्ट' में लिखा, ‘‘बीते 11 साल में हमारी सरकार का हर कदम सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। इस दौरान हमारी उपलब्धियां न सिर्फ अभूतपूर्व हैं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों के जीवन को आसान बनाने वाली हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि देश को आगे ले जाने के अपने इन प्रयासों के साथ हम विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगे।'' मोदी नौ जून को अपने लगातार तीसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा करेंगे। इसी के साथ सत्ता में उनके निर्बाध 11 वर्ष पूरे होंगे। प्रधानमंत्री ने बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्रालयों से ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए तेजी से काम करने को कहा। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वे जनता तक पहुंचकर सरकार की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में उन्हें बताएं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!