UK में भारतीय युवती से रेप का मामला भड़का, गृह मंत्री शबाना महमूद ने कहा- यह“भयावह अपराध”, सिख समुदाय का डरना जायज

Edited By Updated: 28 Oct, 2025 11:18 AM

ndian origin woman assaulted in uk amid rising racism

ब्रिटेन के वलसॉल में भारतीय मूल की 20 वर्षीय महिला से नस्लीय आधार पर बलात्कार की घटना से पूरा समुदाय दहशत में है। आरोपी गिरफ्तार है और पुलिस जांच जारी है। गृह मंत्री शबाना महमूद और सिख सांसदों ने घटना की निंदा करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की...

London: इंग्लैंड के वलसॉल के शांत और हरियाली भरे पार्क हॉल इलाके में हुई एक भारतीय मूल की महिला से नस्ल के कारण बलात्कार की घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। करीब 20 वर्ष की इस युवती के साथ हुई दरिंदगी के बाद समुदाय में भय और गुस्सा व्याप्त है। पुलिस ने 32 वर्षीय एक व्यक्ति को शनिवार शाम को गिरफ्तार किया है, जो फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। ब्रिटेन की गृह मंत्री शबाना महमूद ने घटना को “भयावह अपराध” बताते हुए कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़िता और परिवार के साथ हैं।

 

उन्होंने कहा,“मुझे पता है कि स्थानीय सिख समुदाय कितना डरा हुआ महसूस कर रहा होगा। मैंने पुलिस और स्थानीय प्रशासन से कहा है कि वे प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता करें।”गृह मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे जानकारी होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें। स्थानीय पार्षद राम के. मेहमी, जो श्री गुरु रविदास मंदिर के संस्थापक न्यासी हैं, ने कहा, “मैं यहाँ 61 वर्षों से रह रहा हूँ। इतने सालों में कभी ऐसा नस्लीय हमला नहीं देखा। यह बेहद दुखद और चिंताजनक है।”

 

स्थानीय दुकानदारों और निवासियों ने भी इस घटना को “विश्वास से परे” बताया, क्योंकि यह इलाका अब तक शांत और विविध संस्कृति के लिए जाना जाता रहा है। यह घटना तब हुई है जब पिछले महीने ओल्डबरी में भी एक ब्रिटिश सिख महिला पर इसी तरह का हमला हुआ था। हालांकि आरोपी बाद में जमानत पर रिहा कर दिए गए थे।लेबर पार्टी की सांसद प्रीत कौर गिल और तनमनजीत सिंह धेसी ने सोशल मीडिया पर घटना की निंदा करते हुए कहा कि “महिलाओं के खिलाफ हिंसा और नस्लीय अपराध ब्रिटेन के लिए शर्मनाक हैं।”

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!