Airbus A320 में आई नई खामी, दर्जनों जेट्स हुए प्रभावित

Edited By Updated: 01 Dec, 2025 05:04 PM

new flaw found in airbus a320 dozens of jets affected

विमानन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एयरबस (Airbus) ने सोमवार को बताया कि उसके कई A320-परिवार के विमानों के फ्यूज़लेज पैनल (Fuselage Panels) में एक औद्योगिक गुणवत्ता समस्या (Industrial Quality Issue) का पता चला है। उद्योग सूत्रों के अनुसार इस संदिग्ध...

नेशनल डेस्क। विमानन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एयरबस (Airbus) ने सोमवार को बताया कि उसके कई A320-परिवार के विमानों के फ्यूज़लेज पैनल (Fuselage Panels) में एक औद्योगिक गुणवत्ता समस्या (Industrial Quality Issue) का पता चला है। उद्योग सूत्रों के अनुसार इस संदिग्ध उत्पादन दोष के कारण कंपनी के कुछ विमानों की डिलीवरी में देरी होने की आशंका है जिससे एयरबस के चुनौतीपूर्ण वार्षिक डिलीवरी लक्ष्यों को झटका लग सकता है।

क्या है समस्या?

सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यह समस्या कई दर्जन A320 परिवार के विमानों के फ्यूज़लेज पैनल को प्रभावित कर रही है। हालांकि इस बात के तत्काल कोई संकेत नहीं हैं कि यह समस्या उन विमानों तक पहुंची है जो पहले से ही सेवा में लगे हुए हैं। समस्या मुख्य रूप से नए निर्माणाधीन विमानों में पाई गई है। समस्या की जड़ या सटीक कारण का तुरंत पता नहीं चल सका है और एयरबस ने तत्काल इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

 

यह भी पढ़ें: ज़मीन पर पटका, थप्पड़ मारे और सिर को भी... स्कूल स्टाफ महिला की नर्सरी की मासूम के साथ हैवानियात, क्रूरता का Video Viral

 

डिलीवरी लक्ष्यों पर दबाव

यह तकनीकी समस्या ऐसे समय में सामने आई है जब एयरबस अपने वार्षिक डिलीवरी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जोर-शोर से प्रयास कर रहा है।

नवंबर में आपूर्ति: उद्योग सूत्रों ने बताया कि विमान निर्माता कंपनी ने नवंबर में 72 विमानों की आपूर्ति की।

कुल आपूर्ति: इससे इस वर्ष अब तक (नवंबर तक) कुल 657 विमानों की आपूर्ति हुई है।

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य: कंपनी का इस वर्ष का लक्ष्य लगभग 820 विमानों की आपूर्ति करना है।

दिसंबर की चुनौती: इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए एयरबस को अब दिसंबर के महीने में 160 से अधिक जेट विमानों का रिकॉर्ड बनाना होगा।

 

यह भी पढ़ें: स्पर्म से खुली Serial Killer की पोल, महिलाओं का शौकीन मोनू पहले अपनी बातों में फंसाता, फिर सुनसान जगह पर लिजाकर झाड़ियों में...

 

रिकॉर्ड तोड़ने की चुनौती

दिसंबर में 160 से अधिक जेट विमानों की डिलीवरी करना एयरबस के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होगी। वर्ष के अंतिम महीने में अब तक का सबसे बड़ा डिलीवरी रिकॉर्ड 2019 में बनाया गया था जब कंपनी ने 138 विमानों की आपूर्ति की थी।

उत्पादन दोष की यह नई समस्या एयरबस के लिए रिकॉर्ड डिलीवरी हासिल करने के प्रयासों में एक बड़ी बाधा बन सकती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!