नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा नए भारत का निर्माण, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा भारत का सम्मान : अमित शाह

Edited By Updated: 02 Aug, 2022 10:45 PM

new india is being built under the leadership of narendra modi amit shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ाकर इसे दुनिया के लिए अपरिहार्य बना

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ाकर इसे दुनिया के लिए अपरिहार्य बना दिया है। 

राष्ट्रीय ध्वज के निर्माता पिंगली वेंकैया के सम्मान में आयोजित ‘तिरंगा उत्सव' को संबोधित करते हुए, शाह ने सभी लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराकर ‘हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने की अपील की। साथ ही शाह ने लोगों से अपने सोशल मीडिया खाते की ‘डीपी' (डिस्प्ले पिक्चर) में तिरंगे की फोटो लगाने का आग्रह किया। 

शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का सपना साकार हो रहा है। आज पूरी दुनिया भारत की ओर सम्मान से देख रही है। साल 2014 से 2022 के बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा को और बढ़ाया है।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘आज दुनिया किसी भी मुद्दे पर तब तक कोई फैसला नहीं लेती, जब तक प्रधानमंत्री मोदी अपनी राय नहीं देते।'' गृह मंत्री ने कहा कि भारत को इस तरह से सम्मानित देखने के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी। 

शाह ने कहा, ‘‘लोगों ने अपने जीवन का बलिदान एक ऐसे भारत को देखने के लिए दिया, जो आत्मनिर्भर हो, जिसे अपने इतिहास पर गर्व हो, एक ऐसा देश जो न केवल अपना भविष्य बनाता है...। ऐसे नये भारत का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उनके सपने के अनुसार हो रहा है।''

शाह ने कहा, मोदी ने ‘हर घर तिरंगा' अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और सोशल मीडिया खाते की ‘डीपी' (डिस्प्ले पिक्चर) में तिरंगे की फोटो लगाने का आह्नान किया है। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे स्वतंत्रता संग्राम के कई गुमनाम नायक थे, जिन्हें लोग भूल गए हैं। ‘आजादी का अमृत महोत्सव' सभी गुमनाम नायकों को याद करने और उन्हें सम्मान देने का अवसर है।'' 

शाह ने कहा कि उनका एक अन्य लक्ष्य भारत की सफलता की कहानियों को देश में हर किसी तक पहुंचाना और भारतीय लोकतंत्र की सफलता को दुनिया के हर हिस्से में फैलाना है। शाह ने कहा कि तीसरा लक्ष्य हर भारतीय के सामूहिक प्रयासों से 2047 तक भारत को 'विश्व गुरु' बनाना है। केंद्रीय गृह मंत्री ने यहां राष्ट्रीय ध्वज के निर्माता वेंकैया को श्रद्धांजलि भी दी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!