नितिन गडकरी ने नेताओं पर कसा तंज, कहा- पोस्टर लगाकर कोई बड़ा नेता नहीं बनता

Edited By Updated: 24 Sep, 2021 06:15 PM

nitin gadkari birthday cutout jaiprakash narayan george fernandes

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जन्म दिन पर खुद के कटआउट और होर्डिंग लगाकर प्रसिद्धि पाने वाले मंत्रियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस तरह के‘शॉटर्कट'' राजनीतिक जीवन में मदद नहीं करेंगे।

नेशनल डेस्क;  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जन्म दिन पर खुद के कटआउट और होर्डिंग लगाकर प्रसिद्धि पाने वाले मंत्रियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस तरह के‘शॉटर्कट' राजनीतिक जीवन में मदद नहीं करेंगे। गडकरी ने यहां भारतीय छात्र संसद के एक राष्ट्रीय सम्मेलन में छात्रों से बात करते हुए बिना किसी का नाम लिए कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि राजनेता शहरों और कस्बों में अपनी खुद की कटआउट लगाने के लिए अपनी जेब से खर्च क्यों करते हैं। उन्होंने कहा ‘‘क्या आपको लगता है कि आप कटआउट लगाकर, विज्ञापन प्रकाशित करके एक बड़े नेता बन सकते हैं। क्या जयप्रकाश नारायण, जॉर्ज फर्नांडीस और अटल बिहारी वाजपेयी ने इन तरीकों का इस्तेमाल किया। कृपया शॉटर्कट नहीं अपनाएं क्योंकि शॉटर्कट आपको छोटा बना देंगे। '' 

 गडकरी ने ईमानदारी को महत्व देने वाले और अपने आदर्शों से समझौता नहीं करनेवाले महान नेताओं की सराहना करते हुए कहा कि जो लोग पाटिर्यां बदलते हैं और मंत्री या मुख्यमंत्री बनते हैं, वे लंबे समय तक लोगों की स्मृति में नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा ‘‘महामारी के दौरान जब मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों की मदद कर रहा था तब कुछ लोगों ने फोटो खींचा जो मुझे बुरा लगा और मैने लोगों से फोटो नहीं लेने का आग्रह किया। मुझे तब और संतुष्टि मिली जब लोगों ने काम की सराहना की।'' गडकरी ने युवा राजनेताओं और नेताओं का आह्ववान किया कि एक व्यक्ति और पार्टी के बीच, पार्टी बड़ी होती है।


 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!