दुल्हन को लेकर घर पहुंचा ही था दूल्हा, मगर सुहागरात पर ही हो गया 'वो वाला' कांड, सच सामने आते ही नई नवेली ने...

Edited By Updated: 12 Jan, 2026 11:58 AM

noida the marriage turned out to be a false one the groom hid his baldness

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक दुल्हन ने शादी के कुछ ही समय बाद अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शादी के कुछ समय बाद ही दूल्हा दुल्हन को घर लेकर पहुंचा ही था फिर जब...

Greater Noida Matrimonial Fraud Case : ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक दुल्हन ने शादी के कुछ ही समय बाद अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शादी के कुछ समय बाद ही दूल्हा दुल्हन को घर लेकर पहुंचा ही था फिर जब वो सुहागरात मनाने लगे तो दुल्हन के सामने दूल्हे का सच सामने आ गया। महिला का आरोप है कि उसे धोखे में रखकर एक ऐसे शख्स से शादी करा दी गई जिसकी न तो पढ़ाई सच थी और न ही सिर के बाल।

सुहागरात पर खुला बालों का राज

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी एवेन्यू-1 की रहने वाली लविका गुप्ता की शादी 16 जनवरी 2024 को संयम जैन के साथ हुई थी। लविका का आरोप है कि शादी से पहले संयम को घने बालों वाले युवक के रूप में दिखाया गया था। लेकिन शादी की पहली रात को जब हकीकत सामने आई तो लविका दंग रह गई। लविका ने बताया कि उसका पति पूरी तरह गंजा है और वह दुनिया की नजरों से इस बात को छिपाने के लिए विग (Hair Patch) का इस्तेमाल करता था। यह बात शादी से पहले पूरी तरह छिपाई गई थी।

यह भी पढ़ें: Post Office की धमाकेदार स्कीम... सिर्फ एक बार जमा करें पैसा और हर महीने पाएं ₹5,500 की सैलरी

डिग्री और सैलरी में भी बड़ा घोटाला

धोखाधड़ी केवल लुक तक सीमित नहीं थी बल्कि संयम की प्रोफाइल भी पूरी तरह फर्जी निकली। शादी तय करते समय दावा किया गया था कि संयम B.Com ग्रेजुएट है। लविका ने शिक्षित जीवनसाथी की चाह में शादी के लिए हां की थी लेकिन बाद में पता चला कि पति सिर्फ 12वीं पास है। ससुराल पक्ष ने बताया था कि संयम की सालाना कमाई 18 लाख रुपये है। असलियत में उसकी आय इस आंकड़े के आसपास भी नहीं थी।

पुलिस ने दर्ज की FIR

ठगा हुआ महसूस करने के बाद लविका ने बिसरख थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पति संयम जैन समेत परिवार के 4 अन्य सदस्यों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। पुलिस अब इस वैवाहिक धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रही है कि क्या इसमें बिचौलियों की भी कोई भूमिका थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!