नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत भरी खबर! अब 3 से 7 दिनों के अंदर अकाउंट में आएगा PF का पैसा

Edited By Updated: 14 Jul, 2025 04:06 PM

now yor pf will come in your account within 3 to 7 days

EPFO ने PF का पैसा निकालने की प्रक्रिया को अब और भी आसान बना दिया है. आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से अपना PF क्लेम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया-

नेशनल डेस्क:  EPFO ने PF का पैसा निकालने की प्रक्रिया को अब और भी आसान बना दिया है. आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से अपना PF क्लेम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया-

PunjabKesari

ऑनलाइन PF निकालने का आसान तरीका

अगर आपको अपने PF खाते से पैसा निकालना है, तो अब आपको दफ्तरों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं है. आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके ऑनलाइन ही यह काम कर सकते हैं:

  1. पोर्टल पर लॉगिन करें: सबसे पहले आपको EPFO के सदस्य पोर्टल पर अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करना होगा।
  2. 'Online Services' टैब पर जाएं: लॉगिन करने के बाद, ऊपर दिए गए 'Online Services' टैब पर क्लिक करें।
  3. क्लेम विकल्प चुनें: ड्रॉपडाउन मेन्यू में से 'Claim (Form-31, 19, 10C)' का विकल्प चुनें। यह फॉर्म आपके PF निकासी के उद्देश्य के हिसाब से काम करता है।
    • फॉर्म-31: आंशिक निकासी या एडवांस (जैसे बीमारी, शादी, घर खरीदने या बनाने के लिए) के लिए.
    • फॉर्म-19: PF का पूरा पैसा निकालने (नौकरी छोड़ने या रिटायरमेंट के बाद) के लिए।
    • फॉर्म-10C: पेंशन निकालने के लिए.
  4. बैंक जानकारी वेरीफाई करें: अगले स्टेप में आपकी बैंक जानकारी (जो आपके PF खाते से जुड़ी है) स्क्रीन पर दिखाई देगी. इसे ध्यान से देखें और सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही है।
  5. 'Proceed for Online Claim' पर क्लिक करें: जानकारी सही होने पर 'Proceed for Online Claim' पर क्लिक करें।
  6. निकासी का कारण और रकम बताएं: अब आपको बताना होगा कि आप किस कारण से पैसा निकालना चाहते हैं. जैसे अगर आप फॉर्म-31 भर रहे हैं, तो बीमारी, मकान खरीदना, शादी या शिक्षा जैसे विकल्प मिलेंगे. अपना कारण चुनने के बाद, आपको यह भी दर्ज करना होगा कि आप कितनी रकम निकालना चाहते हैं।
  7. दस्तावेज़ अपलोड करें: इस स्टेप में आपको अपनी बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी या एक कैंसिल चेक अपलोड करना होगा. ध्यान रखें कि अपलोड की गई फाइल स्पष्ट होनी चाहिए.
  8. आधार से OTP वेरिफिकेशन: आखिर में आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इस OTP को दर्ज करके अपनी जानकारी को वेरीफाई कर दें।

ये भी पढ़ें- कब्रिस्तान का गेट फांदकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने  कब्रिस्तान पहुंचे CM उमर अब्दुल्ला, बोले- मेरे साथ.... वीडियो वायरल

आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

कितने दिनों में मिलता है पैसा?

अगर आपने सभी जानकारी सही-सही दी है और दस्तावेज़ भी साफ-सुथरे अपलोड किए हैं, तो EPFO आमतौर पर 3 से 7 वर्किंग डे के भीतर आपके बैंक खाते में PF का पैसा ट्रांसफर कर देता है। कुछ मामलों में इसमें थोड़ा ज़्यादा समय (लगभग 20 दिन) भी लग सकता है खासकर अगर कोई मैनुअल जांच की ज़रूरत हो।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!