Rules Change October 1, 2025: UPI, रेलवे टिकट और LPG – जानिए 1 अक्टूबर 2025 से लागू हुए 5 बड़े बदलाव

Edited By Updated: 01 Oct, 2025 08:44 AM

october 2025 rules change  kitchen budgets travel plans online transactions

अक्टूबर 2025 की शुरुआत आम नहीं रही—जैसे ही कैलेंडर ने नई तारीख में कदम रखा, वैसे ही कई अहम नियम और कीमतें भी बदल गईं। इन बदलावों का असर हर आम आदमी की दिनचर्या, खर्च और प्लानिंग पर पड़ने वाला है। फिर चाहे वो रसोई का बजट हो, यात्रा की योजना, ऑनलाइन...

नेशनल डेस्क: अक्टूबर 2025 की शुरुआत आम नहीं रही—जैसे ही कैलेंडर ने नई तारीख में कदम रखा, वैसे ही कई अहम नियम और कीमतें भी बदल गईं। इन बदलावों का असर हर आम आदमी की दिनचर्या, खर्च और प्लानिंग पर पड़ने वाला है। फिर चाहे वो रसोई का बजट हो, यात्रा की योजना, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या बैंकिंग से जुड़ा कोई काम—सब कुछ अब पहले जैसा नहीं रहेगा।

तो आइए जानते हैं उन 5 बड़े बदलावों के बारे में, जिनका असर पूरे देश के आम लोगों की जेब और रूटीन पर सीधा पड़ने वाला है:

1. रसोई का झटका – बढ़े एलपीजी के दाम

त्योहारी सीज़न की शुरुआत एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए महंगाई का तोहफा लेकर आई है। देश की तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में इजाफा कर दिया है।
अब दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर 1595 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले यह 1580 रुपये का था। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी क्रमशः नई कीमतें 1547, 1700 और 1754 रुपये हो गई हैं।
हालांकि, राहत की बात ये है कि घरेलू यानी 14 किलो वाले सिलेंडर के दाम इस बार नहीं बढ़े हैं।

2. उड़ानों पर असर – ATF की कीमतों में उछाल

हवाई यात्रा करने वालों के लिए भी अक्टूबर की शुरुआत अच्छी खबर लेकर नहीं आई। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में फिर से इजाफा कर दिया गया है।
दिल्ली में इसकी नई कीमत 93,766 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है, जबकि मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भी 2,000 से 3,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है।
इससे एयरलाइंस की लागत बढ़ेगी और फेस्टिव सीज़न में हवाई टिकटों के रेट भी आसमान छू सकते हैं।

 3. ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग में नई शर्त

रेलयात्रियों के लिए टिकट बुक करना अब पहले जैसा आसान नहीं रहेगा, खासतौर पर ऑनलाइन बुकिंग करने वालों के लिए।
रेलवे ने 1 अक्टूबर से नियम बदलते हुए यह तय कर दिया है कि बुकिंग शुरू होने के पहले 15 मिनट तक केवल वही यूजर्स टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन हो चुका है।
यह नियम IRCTC पोर्टल और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा, और फिलहाल इसे तत्काल टिकटों के लिए ही लागू किया गया है। काउंटर से टिकट बुक करने वालों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 4. UPI से पेमेंट करने वालों के लिए बड़ा बदलाव

UPI के ज़रिए ट्रांजैक्शन करने वाले करोड़ों यूजर्स को अब P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Peer-to-Peer Collect Request फीचर को बंद कर दिया है।
यह बदलाव 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो गया है और इसका मकसद फाइनेंशियल फ्रॉड को रोकना और डिजिटल ट्रांजैक्शन को ज्यादा सुरक्षित बनाना है।

 5. अक्टूबर में बैंकिंग कामकाज पर असर – 21 दिन बैंक रहेंगे बंद

अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने जा रहे हैं, तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।
अक्टूबर में त्योहारों की भरमार है—दुर्गा पूजा से लेकर दिवाली और छठ पूजा तक, पूरे महीने में बैंकों में 21 दिन छुट्टियां रहेंगी।
इनमें महात्मा गांधी जयंती, दशहरा, करवा चौथ, भाई दूज और शनिवार-रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं।
हालांकि छुट्टियों की तारीखें अलग-अलग राज्यों में अलग हो सकती हैं, इसलिए संबंधित राज्य की RBI छुट्टियों की लिस्ट चेक करना ज़रूरी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!