Edited By Rohini Oberoi,Updated: 24 Jan, 2026 04:44 PM

ओडिशा में कोरापुट जिले के जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मांसाहार की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी मनोज सत्यवान महाजन ने शुक्रवार को तहसीलदारों, प्रखंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) और कार्यकारी अधिकारियों को लिखे पत्र में...
नेशनल डेस्क। ओडिशा में कोरापुट जिले के जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मांसाहार की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी मनोज सत्यवान महाजन ने शुक्रवार को तहसीलदारों, प्रखंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) और कार्यकारी अधिकारियों को लिखे पत्र में उन्हें अपने-अपने क्षेत्राधिकार में इस प्रतिबंध को लागू करने का निर्देश दिया।
पत्र में कहा गया, ‘‘आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप अपने क्षेत्राधिकार में एक आधिकारिक अधिसूचना जारी करें जिसमें 26 जनवरी 2026 को कोरापुट जिले में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मांस, चिकन, मछली, अंडे आदि और अन्य मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध का उल्लेख हो।'' इसमें कहा गया है , ‘‘मैं इस मामले पर आपकी त्वरित कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहा हूं।''