राज्य में ट्रैफ़िक सैंसस करवाने के आदेश

Edited By Updated: 19 Jun, 2025 07:48 PM

orders to conduct traffic census in the state

राज्य में ट्रैफ़िक सैंसस करवाने के आदेश


चंडीगढ़, 19 जूनः(अर्चना सेठी) पंजाब के लोक निर्माण मंत्री  हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आज राज्य में ट्रैफ़िक सैंसस करवाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि राज्य की सड़कों पर 30 सितम्बर, 2025 तक ट्रैफ़िक सैंसस को मुकम्मल कर लिया जाये जोकि सड़कों की अपग्रेडशन और नए निर्माण को और तर्कसंगत बनाने में सहायक सिद्ध होगा। इसके इलावा ट्रैफ़िक सैंसस से सम्बन्धित डाटा के द्वारा सड़कों के नवनिर्माण, चौड़ीकरण और अन्य आवश्यक सुधारों के बारे जानकारी प्राप्त करके सड़क यातायात को और सुरक्षित बनाया जा सकेगा जिससे दुर्घटनाओं में होते कीमती जानमाल के नुकसान से भी बचाव होगा।

आज यहाँ लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने लोक निर्माण विभाग और पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों के साथ राज्य की सड़कों और पुलों को बेहतरीन बनाने के लिए किये जाने वाले कामों सम्बन्धी एक सांझी मीटिंग की अध्यक्षता की।

मीटिंग में विभिन्न स्कीमों के अधीन और विशेष तौर पर लिंक सड़कों संबंधी प्रस्तावित और चल रहे कामों का जायज़ा लिया गया। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग प्रशासनिक सचिव  रवि भगत और पंजाब मंडीकरण बोर्ड के सचिव रामवीर के साथ-साथ विशेष सचिव हरगुनजीत कौर और विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद थे। मुख्य इंजीनियर लोक निर्माण द्वारा बताया गया कि पी. एम. जी. एस. वाई. स्कीम के अधीन एफ. डी. आर भाव फुल डेप्थ रिक्लेमेशन के द्वारा 581 कि.मी. लिंक सड़कों के निर्माण के टैंडर माँगे जा रहे हैं।

 

नाबार्ड स्कीम के अधीन 281 करोड़ रुपए की लागत के साथ राज्य की मौजूदा ग्रामीण सड़कों के मज़बूतीकरण और नवनिर्माण के काम भी शुरू किये जा जा रहे हैं। इस मौके पर हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने पी. आर. बी. डी. बी. के अधीन चल रहे अन्य कार्यों का विस्तृत जायज़ा भी लिया और कामों में आ रही अड़चनों / दिक्कतों के बारे भी जानकारी ली। उन्होंने आधिकारियों को अपने काम ईमानदारी और अच्छी गुणवत्ता के साथ करवाने की हिदायत की। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाने के लिए प्रयासरत है जिससे राज्य की विकास रफ़्तार को और तेज किया जा सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!