पाक आर्मी चीफ का बौखलाहट भरा नया बयान-अब भारत की आर्थिक रीढ़ पर करेंगे वार, दुश्मन के सबसे अमीर इंसान को बनाएंगे निशाना

Edited By Updated: 12 Aug, 2025 11:51 AM

pak army chief munir threatens to target ril s jamnagar refinery

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर  हार के बाद भारत के खिलाफ नया मोर्चा खोलने की धमकी दी है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि अब उनका निशाना भारत की आर्थिक रीढ़  खासकर तेल...

Islamabad: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर  हार के बाद भारत के खिलाफ नया मोर्चा खोलने की धमकी दी है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि अब उनका निशाना भारत की आर्थिक रीढ़  खासकर तेल प्रतिष्ठान होंगे, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की जामनगर रिफाइनरी प्रमुख है। यह धमकी ऐसे वक्त आई है जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है और सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही संवेदनशील ठिकानों की निगरानी बढ़ा चुकी हैं।

 

मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित टाम्पा में एक औपचारिक रात्रिभोज के दौरान यह बयान दिया। जामनगर रिफाइनरी दुनिया की सबसे बड़ी एकल-साइट रिफाइनिंग कॉम्प्लेक्स है, जो गुजरात में स्थित है। उन्होंने भारत के आर्थिक ढांचे को "कमजोर करने" की खुली चेतावनी दी, खासतौर पर तेल सेक्टर को निशाना बनाने की बात कही।रिपोर्ट्स के अनुसार, मुनीर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला दिया जिसमें कुरान की सूरह अल-फील की आयत के साथ मुकेश अंबानी की तस्वीर थी। उनका कहना था कि यह पोस्ट उनके निर्देश पर ही साझा की गई थी, ताकि भारत को "अगली बार क्या होगा" का संदेश दिया जा सके।

 

सूरह अल-फील की आयत ‘साल-ए-फील’ की ऐतिहासिक घटना से जुड़ी है, जब यमन के शासक अबराहा ने हाथियों की सेना के साथ काबा पर हमला किया था, लेकिन अल्लाह ने पक्षियों के झुंड भेजकर उन्हें नष्ट कर दिया। विश्लेषकों का मानना है कि मुनीर इस आयत का इस्तेमाल आधुनिक हवाई हमलों के संकेत के रूप में कर रहे हैं। खुफिया एजेंसियां पहले ही जामनगर रिफाइनरी समेत अन्य रणनीतिक ठिकानों पर पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों से खतरे की चेतावनी जारी कर चुकी हैं। यह रिफाइनरी सालाना 33 मिलियन टन कच्चे तेल को प्रोसेस करती है, जो भारत की कुल रिफाइनिंग क्षमता का लगभग 12% है, और ऊर्जा निर्यात का अहम केंद्र है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!