Pakistan Heavy Financial Loss: हवाई रोक का भारी असर, पाक को लगा 127 करोड़ का झटका

Edited By Updated: 10 Aug, 2025 08:58 AM

pakistan suffered a loss of 127 crores due to closure of airspace for india

भारत के साथ चल रहे सिंधु जल संधि विवाद के बाद पाकिस्तान को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने नेशनल असेंबली को बताया है कि भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने के कारण देश को पिछले दो महीनों में लगभग ₹127...

नेशनल डेस्क। भारत के साथ चल रहे सिंधु जल संधि विवाद के बाद पाकिस्तान को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने नेशनल असेंबली को बताया है कि भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने के कारण देश को पिछले दो महीनों में लगभग ₹127 करोड़ का नुकसान हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 24 अप्रैल को सभी भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया जिससे भारत से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लग गई।

➤ दो महीनों में बड़ा नुकसान: रिपोर्ट के अनुसार 24 अप्रैल से 30 जून के बीच पाकिस्तान को ओवरफ्लाइंग राजस्व में यह बड़ा नुकसान हुआ है।

➤ सॉवरेनिटी पहले: पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि हालाँकि यह एक वित्तीय नुकसान है लेकिन "संप्रभुता और राष्ट्रीय रक्षा आर्थिक विचारों से ऊपर होती है।"

यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा: कोराडी मंदिर के गेट का ढहा हिस्सा, 15-16 मजदूर घायल, (Video)

पिछले सालों में भी हुआ है नुकसान

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान को हवाई क्षेत्र बंद करने से नुकसान हुआ है। 2019 में बालाकोट में हुए भारतीय वायु सेना के हमले के बाद भी पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था जिससे उसे ₹235 करोड़ का नुकसान हुआ था।

फिलहाल दोनों देशों ने एक-दूसरे के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर रखा है। जहां भारत ने इसे 23 अगस्त तक बढ़ाया है वहीं पाकिस्तान ने भी इसे इस महीने के आखिरी हफ्ते तक बढ़ा दिया है। इस स्थिति के कारण दोनों देशों के बीच तनाव जारी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!