बड़ा हादसा: कोराडी मंदिर के गेट का ढहा हिस्सा, 15-16 मजदूर घायल, (Video)

Edited By Updated: 10 Aug, 2025 08:47 AM

part of the gate of koradi temple collapsed in nagpur several workers injured

महाराष्ट्र के नागपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है। खापरखेड़ा से कोराडी मंदिर मार्ग पर एक गेट के निर्माण के दौरान उसका एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में 15 से 16 मजदूर घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर...

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के नागपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है। खापरखेड़ा से कोराडी मंदिर मार्ग पर एक गेट के निर्माण के दौरान उसका एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में 15 से 16 मजदूर घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

क्या हुआ हादसे में?

नागपुर के डीएम विपिन इटनकर ने बताया कि शनिवार रात 8 से 8:30 बजे के बीच जब गेट की स्लैब के लिए आरसीसी डाला जा रहा था तभी वह गिर गई। इस दौरान काम कर रहे मजदूर मलबे में फंस गए। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को नंदिनी अस्पताल और मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अफवाहों से बचने की अपील

डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसी अफवाहें न फैलाएं कि मलबे में 50 लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौजूद हैं और मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है।

नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के आयुक्त संजय मीणा ने भी इस बात की पुष्टि की है कि हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है और अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। यह घटना कैसे हुई इसकी विस्तृत जांच की जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!