सिडनी में टहलने निकली 8 महीने की गर्भवती भारतीय महिला की मौत, आरोपी 19 वर्षीय को बेल भी नहीं मिली...

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 09:37 AM

paramedics australia death newborn baby indian origin samanvay dhareshwar

सिडनी के हॉर्न्सबी इलाके में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को गहरे सदमे में डाल दिया। आठ महीने की गर्भवती भारतीय मूल की समन्वय धारेश्वर  अपने पति और छोटे बेटे के साथ शाम की सैर पर थीं। बस कुछ ही हफ्तों में उनका परिवार एक नए सदस्य का स्वागत करने...

इंटरनेशनल डेस्क: सिडनी के हॉर्न्सबी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 8 महीने की गर्भवती भारतीय मूल की महिला समन्वय धारेश्वर की मौत हो गई। वह अपने पति और तीन साल के बेटे के साथ शाम को टहलने निकली थीं। कुछ ही हफ्तों में परिवार में नए बच्चे का जन्म होना था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने उनकी ज़िंदगी छीन ली।

कैसे हुई दुर्घटना?

परिवार सड़क के पास बने एक पार्किंग एरिया के प्रवेश द्वार को पार कर रहा था। तभी सामने चल रही एक किआ कार ने उन्हें रास्ता देने के लिए गाड़ी धीमी कर ली। उसी समय पीछे से तेज़ रफ्तार में आई BMW ने किआ को जोर से टक्कर मारी। किआ आगे की ओर धकेली गई और उसी दौरान वह समन्वय से टकरा गई। पल भर में सब कुछ बदल गया। समन्वय उस समय टहल रही थी जब यह हादसा हुआ।

अस्पताल में नहीं बच सकीं दोनों जानें

घटना के तुरंत बाद मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन समन्वय और उनके अजन्मे बच्चे को बचाया नहीं जा सका। इस हादसे ने स्थानीय लोगों और भारतीय समुदाय दोनों को गहरे शोक में डाल दिया।

19 साल का BMW ड्राइवर गिरफ्तार

BMW चलाने वाले 19 वर्षीय आरोन पापाजोग्लू को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया। उस पर खतरनाक ड्राइविंग से मौत, लापरवाही से मौत और गर्भस्थ बच्चे की मृत्यु जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अदालत ने उसकी जमानत भी खारिज कर दी, क्योंकि मामला बहुत गंभीर माना गया।

कानून क्या कहता है?

न्यू साउथ वेल्स में 2022 में लागू हुए Joey’s Law के अनुसार अगर किसी घटना में अजन्मे बच्चे की मौत होती है, तो दोषी को उसकी सजा में तीन साल तक की अतिरिक्त कैद दी जा सकती है।

समन्वय का परिचय

समन्वय पेशे से आईटी सिस्टम एनालिस्ट थीं और Alsco Uniforms कंपनी में कार्यरत थीं। उनका परिवार अपने दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहा था, लेकिन यह दर्दनाक हादसा उनके सपनों को चकनाचूर कर गया।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!