बड़ा हादसा: मूंगफली जैसी दिखने वाली जंगली बीज ने मचाई दहशत, 30 बच्चे बीमार, 10 की हालत अभी भी गंभीर

Edited By Updated: 15 Nov, 2025 11:29 AM

peanut like wild seed causes panic 30 children fall ill 10 remain in critical

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में रविवार देर शाम एक चिंताजनक घटना सामने आई, जहां 30 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। जांच में पता चला है कि बच्चों ने गलती से एक जहरीले जंगली पौधे के बीज खा लिए, जिसे उन्होंने मूंगफली समझकर मुंह में डाल लिया था। थोड़ी ही...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में रविवार देर शाम एक चिंताजनक घटना सामने आई, जहां 30 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। जांच में पता चला है कि बच्चों ने गलती से एक जहरीले जंगली पौधे के बीज खा लिए, जिसे उन्होंने मूंगफली समझकर मुंह में डाल लिया था। थोड़ी ही देर बाद सभी बच्चों की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन घबराकर उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

खेत में मिली रण नामक जहरीली फलियां
यह घटना भिनगा क्षेत्र के केशवपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि बच्चे शाम के समय खेतों के पास घूम रहे थे। वहीं उन्हें एक जंगली पौधे के बीज दिखाई दिए। ये बीज दिखने में मूंगफली की तरह लगते हैं, लेकिन स्थानीय भाषा में इन्हें रण के बीज कहा जाता है, जो बेहद जहरीले माने जाते हैं। बच्चों को इसकी जानकारी नहीं थी और जिज्ञासा में उन्होंने बीज खा लिए।


अर्धरात्रि में बिगड़ी बच्चों की हालत
बीज खाने के कुछ घंटे बाद ही सभी बच्चों को उल्टियां, चक्कर और बेहोशी जैसे लक्षण दिखने लगे। स्थिति गंभीर होती देख परिवार के लोग एक-एक कर सभी बच्चों को जिले के अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया और बच्चों को निगरानी में रखा।


20 की हालत स्थिर, 10 अभी भी खतरे से बाहर नहीं
डॉक्टरों के अनुसार, इलाज शुरू होने के बाद 20 बच्चों की हालत में सुधार आया है। हालांकि, 10 बच्चे अब भी गंभीर स्थिति में हैं और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर एम.एम. सोनकर ने बताया कि सभी बच्चों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ी। फिलहाल सभी का उपचार जारी है और अस्पताल प्रशासन लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रहा है।


स्थानीय लोगों में दहशत, प्रशासन सतर्क
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुंचकर जानकारी जुटा रही है ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। ग्रामीणों को जंगली पौधों से दूर रहने और बच्चों पर विशेष निगरानी रखने की सलाह दी जा रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!