Google Chrome को मिली टक्कर, भारतीय यूजर्य के लिए उपलब्ध होगा Perplexity Comet ब्राउजर

Edited By Updated: 24 Sep, 2025 03:54 PM

perplexity comet browser will be available for indian users

भारत में अब Google Chrome को एक नई चुनौती मिलने वाली है। Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने घोषणा की है कि कंपनी का Perplexity Comet ब्राउजर अब भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। हाल के महीनों में कॉमेट ब्राउजर काफी चर्चा में रहा है और इसे यूजर्स...

नेशनल डेस्क : भारत में अब Google Chrome को एक नई चुनौती मिलने वाली है। Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने घोषणा की है कि कंपनी का Perplexity Comet ब्राउजर अब भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। हाल के महीनों में कॉमेट ब्राउजर काफी चर्चा में रहा है और इसे यूजर्स द्वारा पसंद किया जा रहा है।

Perplexity Comet ब्राउजर की खासियत

कॉमेट ब्राउजर की सबसे बड़ी विशेषता इसका Agentic AI असिस्टेंट है। इसमें इनबिल्ट असिस्टेंट यूजर के कमांड के आधार पर अपने आप काम कर सकता है। उदाहरण के लिए, आप असिस्टेंट को टिकट बुक करने या किसी टास्क को पूरा करने का कमांड दे सकते हैं और यह खुद से वेबसाइट्स के साथ इंटरैक्ट कर काम पूरा कर देगा। एजेंटिक ब्राउजर्स यूजर्स के टैब्स और ब्राउजर को कंट्रोल कर सकते हैं, जिससे काम तेज़ और आसान होता है।

किस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है?

Perplexity Comet ब्राउजर अब विंडोज और मैक कंप्यूटर और लैपटॉप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि, एंड्रॉयड और iPhone यूजर्स को अभी इंतजार करना होगा। मोबाइल पर इसे डाउनलोड करने का विकल्प तब ही मिलेगा जब इसे वहां उपलब्ध कराया जाएगा।

कौन कर सकता है इस्तेमाल?

Perplexity CEO ने कहा है कि भारत में Perplexity Pro यूजर्स के लिए ही Comet ब्राउजर रोलआउट किया जाएगा। फ्री यूजर्स फिलहाल इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

अमेरिका में शुरूआत और प्रतिक्रिया

अमेरिका में Perplexity ने कॉमेट ब्राउजर को पहले इन्वाइट-ओनली मॉडल पर लॉन्च किया था। शुरुआत में इसे काफी सराहा गया और यूजर्स ने इसे पसंद किया। हालांकि, धीरे-धीरे कुछ यूजर्स ने इसके सीपीयू अधिक इस्तेमाल करने और प्राइवेसी से जुड़े सवाल भी उठाए।

कैसे करें इस्तेमाल?

यदि आपके पास Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन है तो आप कॉमेट ब्राउजर की वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। लॉगिन के बाद आप ब्राउजर का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!