Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 29 Jun, 2025 02:28 PM

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को हर साल आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत eligible किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है, जो 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे उनके...
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को हर साल आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत eligible किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है, जो 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर होती है। अब तक इस योजना की 19 किस्तें किसानों के खाते में पहुंच चुकी हैं और अब सभी को 20वीं किस्त का इंतजार है। हालांकि, कई किसान ऐसे हैं जिन्हें यह अगली किस्त नहीं मिल पाएगी। अगर आपने कुछ जरूरी काम पूरे नहीं किए हैं तो आपके खाते में पैसे अटक सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो ज़रूरी काम, जिनके बिना 20वीं किस्त नहीं आएगी और कैसे आप उन्हें पूरा कर सकते हैं।
कब तक आएगी 20वीं किस्त?
अब तक की किस्तों के अंतराल को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 20वीं किस्त जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी में जारी की गई थी, और योजना के अनुसार हर चार महीने में एक किस्त भेजी जाती है। हालांकि सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।
इन कारणों से अटक सकती है आपकी किस्त
ई-केवाईसी न कराना
सरकार की गाइडलाइन के अनुसार PM किसान योजना में पंजीकृत किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जिन किसानों ने अब तक अपनी ई-केवाईसी पूरी नहीं की है उनकी किस्त अटक सकती है।
बैंक खाता आधार से लिंक न होना
अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है या उसमें दी गई जानकारी गलत है, तो ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है। ऐसे में अगली किस्त आपके खाते में नहीं आएगी।
दस्तावेजों में त्रुटि
नाम, पिता का नाम, बैंक डिटेल्स या खसरा-खतौनी जैसे दस्तावेजों में कोई भी गलती या अंतर हो तो भी किस्त रोक दी जाती है।
भूमिहीन या अयोग्य किसान
कुछ ऐसे किसान जो भूमिहीन हैं या सरकारी नौकरी में हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता। अगर आप गलती से सूची में शामिल हैं और जांच में यह बात सामने आती है तो आपकी अगली किस्त रोकी जा सकती है।
कैसे करें जरूरी अपडेट?
ई-केवाईसी कैसे करें?
-
सबसे पहले PM Kisan Yojana की वेबसाइट पर जाएं।
-
Farmer Corner में जाएं और “e-KYC” पर क्लिक करें।
-
आधार नंबर डालें और OTP के जरिए वेरिफाई करें।
-
अगर OTP वेरिफिकेशन सफल होता है तो आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।
आधार लिंकिंग
नाम चेक करें लिस्ट में
कई किसान यह जानना चाहते हैं कि उनका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं। इसके लिए:
-
PM Kisan की वेबसाइट पर जाएं।
-
“Beneficiary Status” ऑप्शन पर क्लिक करें।
-
अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर या खाता संख्या दर्ज करें।
-
आपके सामने आपकी किस्त की जानकारी और स्थिति आ जाएगी।
किन्हें नहीं मिलेगा लाभ?
-
जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं की है।
-
जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है।
-
जिनके दस्तावेजों में गलती या मिसमैच है।
-
जो भूमिहीन, सरकारी कर्मचारी, इनकम टैक्स दाता या रजिस्टर्ड प्रोफेशनल हैं।
क्या करें अगर किस्त न आए?
अगर आपने सभी जरूरी अपडेट कर दिए हैं लेकिन फिर भी पैसा नहीं आया है, तो आप:
-
किसान कॉल सेंटर 155261 या 011-24300606 पर कॉल करें।
-
pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल करें।
-
अपने ब्लॉक या तहसील स्तर के कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क करें।