Edited By Parveen Kumar,Updated: 26 Sep, 2025 12:08 AM

राजस्थान के बांसवाड़ा दौरे पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। नापला में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने PM कुसुम योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं व अनुभव सुने। इस दौरान कुछ हल्के-फुल्के पल भी...
नेशनल डेस्क: राजस्थान के बांसवाड़ा दौरे पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। नापला में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने PM कुसुम योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं व अनुभव सुने। इस दौरान कुछ हल्के-फुल्के पल भी सामने आए, जब एक लाभार्थी की बात पर पीएम मोदी ठहाका लगाकर हंस पड़े।
किसानों ने साझा किए अनुभव
कार्यक्रम में एक किसान ने बताया कि सोलर प्लांट से उनकी जिंदगी बदल गई है। उन्होंने कहा- “पहले हम अन्नदाता थे, लेकिन अब आपकी मेहरबानी से ऊर्जादाता भी बन गए हैं।” इस पर पीएम मोदी मुस्कुराए और बोले- “अब अन्नदाता ऊर्जादाता भी बन गया है।”
जमीन से ‘सोना’ निकालने की बात पर हंसी
एक अन्य लाभार्थी ने पीएम मोदी से कहा- “हमने आपको जमीन दी और आपने हमें उसमें से सोना निकालकर दिया। लोग कहते थे आलू से सोना होगा, लेकिन आपने हमारी जमीन से सचमुच सोना निकालकर दिया।” यह सुनकर पीएम मोदी और वहां मौजूद सभी लाभार्थी ठहाका लगाकर हंस पड़े और माहौल खुशनुमा हो गया।
राजस्थान को मिली बड़ी सौगात
बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के लिए कई योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने राजस्थान को 1 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का पैकेज भी सौंपा। इसमें ऊर्जा, बुनियादी ढांचा और कृषि से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।